Dhanbad News : तेज गति वाहन ने तोपचांची व गहिरा में तीन को कुचला, एक की मौत, दो घायल

Dhanbad News : तेज गति वाहन ने तोपचांची व गहिरा में तीन को कुचला, एक की मौत, दो घायल

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 12:46 AM
an image

Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित मानटांड़ हरिजन टोला के समीप सड़क पार कर रहे वृद्ध मानटांड़ हरिजन टोला निवासी लखी दास (75) को अज्ञात स्कॉर्पियो ने सामने से रविवार को धक्का मार दिया. घायलावस्था में ग्रामीणों ने साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई. शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.इधर, सोमवार को तोपचांची थाना क्षेत्र प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में गिरिडीह निवासी दाऊद अंसारी (42) गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान दूसरा बाइक चालक फरार हो गया. पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायल को सीएचसी साहोबहियार ले जाया गया. वहां से उसे एसएसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया.

एनएच पर गहिरा में बाइक ने सब्जी विक्रेता को मारा धक्का

गोविंदपुर थाना अंतर्गत गहिरा मोड़ एनएच 19 दिल्ली लेन पर सोमवार की देर शाम को विपरीत दिशा से जा रही एक स्कूटर को एक अन्य मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया, उससे विपरीत से जा रही स्कूटर चालक घोड़ामुर्गा निवासी सुरेश गोराईं गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर एनएचएआइ एंबुलेंस ने घटनास्थल पहुंचकर घायल को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. दूसरी मोटरसाइकिल मौके पर से भाग गयी. सुरेश गोराईं देवली हटिया से सब्जी बेचकर वापस अपने घर घोड़ामुर्गा लौट रहा था. उसी दौरान घटना घटी. बलियापुर में स्कॉर्पियो के धक्के से झामुमो कार्यकर्ता समेत दो घायल बलियापुर. झरिया रोड पर भिखराजपुर के पास सोमवार की शाम करीब 4:15 बजे झामुमो कार्यकर्ता मो सलीम को एक स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इसी दौरान बाइक चालक रघुनाथपुर निवासी दीपक कर्मकार भी वहां पहुंचा, जिसे स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाइक चालक दीपक कर्मकार बलियापुर से झरिया की ओर जा रहा था. घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को एसएनएमएमसीएच भेज दिया. सूचना बलियापुर पुलिस को दे दी गयी है.

धनसार पुल के समीप वाहन के धक्के से ऑटो पलटा, छह जख्मी

झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग धनसार पुल के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन के धक्के से ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो चालक समेत छह लोग घायल हो गये, जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया, जहां सभी इलाजरत हैं. घटना के समय ऑटो में आठ से नौ सवारी बैठे थे. बताया जाता है कि झरिया से धनबाद जा रहा यात्री ऑटो संख्या- जेएच10बीडब्ल्यू 2662 में आठ से नौ यात्री सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धनसार पुल के समीप अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार धक्का मारने से ऑटो पलट गया. ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया. सूचना मिलते ही धनसार पुलिस भी मौके पर पहुंची और टेंपो को जब्त कर लिया. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version