SNMMCH : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में धनबाद पहली बार हुई स्पाइन ट्यूमर की सर्जरी

अस्पताल के अपने निजी क्लिनिक से लेकर आये थे उपकरण

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:19 AM
an image

जिले के एसएनएमसीएच अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बीते दिनों पहली बार स्पाइन ट्यूमर सर्जरी की गयी. इसमें डॉ राजेश, डॉ डीपी भूषण सहित कई अन्य जूनियर डॉक्टर शामिल थे. अस्पताल के प्राचार्य डॉ केके लाल ने पत्रकारों को बताया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है. बावजूद इसके इस प्रकार का ऑपरेशन धनबाद में पहली बार किया गया है. अस्पताल में कई प्रकार के उपकरण उपलब्ध ही नहीं है. अस्पताल के डॉक्टर अपने निजी क्लिनिक से उपकरण लाये थे. साथ ही कई उपकरण के डीलर ने भी इसमें मदद की. मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यूके ओझा ने बताया कि स्पाइन ट्यूमर से ग्रसित महिला 20 से 25 दिन पहले मेडिसिन विभाग में भर्ती हुई थी.

आठ माह से परेशान थी महिला :

ऑर्थो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भूषण ने बताया कि महिला आठ माह से परेशानी में थी. पैर की उंगली से शुरू हो कर समस्या धीरे धीरे ऊपर बढ़ने लगी. बीमारी महिला के स्पाइन तक पहुंच गयी थी. जल्द इलाज ना करने पर उसकी मौत भी हो सकती थी. अस्पताल के अधीक्षक एसके चौरसिया ने महिला को आयुष्मान योजना से इलाज व खून की कमी ना होने का आश्वासन दिया था. डॉ अजय कुमार ने बताया की इस ऑपरेशन के लिए 68 यूनिट ब्लड का इंतजाम किया गया था. मगर सिर्फ 2 यूनिट खून इस्तेमाल हुआ. इसमें आयुष्मान योजना से कुल 68 हजार रुपये खर्च हुए. मौके पर मेडिसिन विभगाध्यक्ष यूके ओझा, डॉ पीयूष, डॉ अजय, डॉ दिनेश, डॉ राजेश भी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version