30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबीएमकेयू में स्पोर्ट्स और कल्चरल कमेटी गठित

कुलपति की अध्यक्षता में दोनों कमेटियों का हुआ गठन

वरीय संवाददाता, धनबाद,

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विवि स्पोर्ट्स और कल्चरल कमेटी का गठन किया गया है. इसे लेकर शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कुलपति दोनों कमेटी के एक्स ऑफिसियो अध्यक्ष होंगे. जबकि प्रतिकुलपति एक्स ऑफिसियो दोनों कमेटियों में सदस्य होंगे. डीएसडब्ल्यू दोनों कमेटियों के एक्स ऑफिसियो संयोजक होंगे.

कल्चरल कमेटी :

कुलपति, प्रति कुलपति और डीएसडब्ल्यू के अलावा कल्चरल कमेटी में एसएसएलएनटी की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी, पीके राय की प्राचार्या डॉ कविता सिंह, गुरुनानक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद, पीजी इंग्लिश विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर केएम सिंह, आर्ट्स एंड कल्चरल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ताप्ती चक्रवर्ती, पीके राय के बांग्ला विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सत्यम चटर्जी, पीजी इंग्लिश विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हिमांशु शेखर चौधरी, पीके राय के हिन्दी विभाग डॉ डीके चौबे, विवि के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ रिजवान अहमद और पीजी भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शीतल शैली टोप्पो सदस्य मनोनित किये गये हैं. पीजी बांग्ला विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जयगोपाल मंडल को मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है.

स्पोर्ट्स कमेटी :

स्पोर्ट्स कमेटी में कुलपति, प्रति कुलपति और डीएसडब्ल्यू के अलावा कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शिव प्रसाद, मास कम्यूनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र आर्यन, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी, डिग्री कॉलेज टुंडी के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार, इतिहास विभाग की डॉ तनुजा कुमारी को सदस्य बनाया गया है. जबकि पीके राय मेमोरियल कॉलेज के इतिहास विभाग के डॉ आशुतोष राहुल तिर्की को मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है. गुरुनानक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. पी शेखर, जिला खेल पदाधिकारी, गुरुनानक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद और पीके राय से डॉ संजय सिंह को स्पोर्ट्स कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें