21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएससीए कंट्री क्रिकेट क्लब की तर्ज पर धनबाद में बनेगा स्पोर्ट्स क्लब : मनोज

मुगमा में धनबाद क्रिकेट संघ की प्रबंध समिति की बैठक

वरीय संवाददाता, धनबाद.

धनबाद क्रिकेट संघ ने जेएससीए के कंट्री क्रिकेट क्लब की तर्ज पर धनबाद में स्पोर्ट्स क्लब बनाने की योजना बनायी है. इसका प्रारूप तय करने और इस दिशा में आगे काम करने के लिए कमेटी बनायी जायेगी. संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को मुगमा के प्रभात स्टेडियम में हुई प्रबंध समिति की बैठक में सदस्यों ने इस पर सहमति जतायी है. वहीं 15 अगस्त 2028 को संघ की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो जायेंगे. इस अवसर पर संघ ने सत्र 2027-28 को स्वर्ण जयंती महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसके अंतर्गत पूरे वर्ष कई समारोह, सेमिनार व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. देश-विदेश से धनबाद से जुड़े क्रिकेटर या खेल पदाधिकारियों को इन समारोहों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा.

रणजी खिलाड़ियों को बनाया जायेगा सदस्य :

अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि धनबाद से रणजी मैच खेल चुके पुराने क्रिकेटरों को संघ का सम्मानित सदस्य बनाया जायेगा. इनमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सैयद सबा करीम व देवांग गांधी, अविनाश कुमार, अखिलेश सिन्हा, इंद्रनील बोस, संजय रंजन सिन्हा, हिलाल अली खान, जीशान अली, सुनील कुमार, सुभाष चटर्जी, राणा चौधरी, सतीश सिंह, सुधीर सिन्हा, कुंजन शरण, ब्रजेश राय,अमीर हाशमी के नाम अभी तक तय किये गये हैं. इनके अलावा अगले सत्र को लेकर प्रबंध समिति की बैठक में चर्चा की गयी. साथ ही वार्षिक आम बैठक समय से पूर्व कराने के लिए सदस्यों ने अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया.

श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन :

बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़, झारखंड के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह समेत देश भर में प्राकृतिक आपदा में दिवंगत हुए लोगों की याद में सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी. बैठक में आमंत्रित सदस्य के तौर पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य विनय कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष रविजीत सिंह डांग, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, राजन सिन्हा, डॉ राजशेखर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, वेणु गोपाल एमपी, जावेद इकबाल खान, संजीव राणा, मनीष वर्धन, सीएम झा, द्वारिका तिवारी, सुधीर पांडेय, संजय कुमार, महेश गोराईं आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें