दो स्कूलों के बीच हो रहे क्रिकेट मैच में दोनों के खेल शिक्षक भिड़े, मैच रद्द

दो शिक्षक ही भिड़ गये बच्चों के मैच में

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 1:52 AM

जोड़ापोखर.

जियलगोड़ा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सोमवार को धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का एक मैच विवाद के कारण रोक देने पड़ा. मैच स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा एवं अग्रसेन सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल चिरकुंडा के बीच 40 ओवर का चल रहा था. विवेकानंद स्कूल बैटिंग कर रहा था. सात ओवर के अंदर ही विवेकानंद स्कूल के छह विकेट 20 रन पर गिर गये. तभी विवेकानंद स्कूल के खेल शिक्षक विकास सिंह ने अंपायर से खेल रोकने की मांग की. कहा कि विपक्षी टीम में दूसरे स्कूल के छात्र मैच खेल रहे हैं, तभी शिशु मंदिर के शिक्षक उज्ज्वल लायक व विकास सिंह के बीच बहस के बाद हाथापाई होने लगी. उसे देखकर अंपायर मिलन दास ने मैच को रद्द कर दिया. विकास सिंह ने जोड़ापोखर थाना में घटना की शिकायत की है. उज्ज्वल लायक ने कहा है कि हार रही टीम ने बेबुनियाद आरोप लगा कर मैच को रोकवा दिया. इस संबंध में धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विनय सिंह ने कहा कि किसी को भी शिकायत थी, तो एसोसिएशन को लिखित देना चाहिए था. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version