Dhanbad News : बकाया वेतन को लेकर एसआर चिकित्सकों ने दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी
दो जनवरी तक दिया अल्टीमेटम, अधीक्षक को सौंपा पत्र
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सीनियर रेजिडेंट (एसआर) ने बकाया वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से शुक्रवार को अधीक्षक को दे दी गयी है. एसआर चिकित्सक सितंबर से अबतक का बकाया वेतन मांग रहे हैं. पत्र में एसआर चिकित्सकों ने कहा है कि दो जनवरी तक बकाया वेतन भुगतान नहीं हुआ, तो खुद को अस्पताल के सारे कामकाज से दूर रख लेंगे. एसआर चिकित्सकों ने बताया कि उनका भी घर-परिवार है. निजी प्रैक्टिस भी नहीं करते. चार-चार माह से वेतन नहीं मिलने से, उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
चार में एक माह का वेतन आने से चिकित्सकों में आक्रोश :
बता दें कि एसएनएमएमसीएच के एसआर चिकित्सकों काे चार माह के बकाया में सिर्फ एक माह के वेतन का भुगतान हुआ है. इससे एसआर चिकित्सकों में आक्रोश है. कई चिकित्सकाें को एक माह का भी वेतन नहीं मिला है. पूर्व में भी चिकित्सक एसएनएमएमसीएच प्रबंधन से मिलकर बकाया वेतन भुगतान की मांग कर चुके हैं.हड़ताल हुई, तो बढ़ जायेगी मरीजों की परेशानी :
बता दें कि वर्तमान में एसएनएमएमसीएच में 60 से ज्यादा एसआर चिकित्सक विभिन्न विभागों में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एसआर चिकित्सकों की भूमिका अहम मानी जाती है. ऐसे में हड़ताल हुई, तो मरीजों की परेशानी बढ़ जायेगी. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को भी चिकित्सकों की कमी को दूर करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है