एसएसपी ने धनबाद थाना का किया औचक निरीक्षण, दिये कई दिशा निर्देश

धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को धनबाद थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर थाना में दर्ज मुकदमों की समीक्षा करते हुए लंबित मुकदमों के जल्द निष्पादन का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 1:20 AM
an image

वरीय संवाददाता, धनबाद.

धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को धनबाद थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर थाना में दर्ज मुकदमों की समीक्षा करते हुए लंबित मुकदमों के जल्द निष्पादन का निर्देश दिया. एसएसपी ने पूरे थाना परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई कराने का आदेश दिया.

पेंडिग केस का करें डिस्पोजल :

एसएसपी श्री जनार्दनन ने यहां थाना प्रभारी आरएन ठाकुर और थाना के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर केस की जानकारी ली. पता चला कि लगभग आठ सौ केस पेंडिंग हैं और हर माह 70-80 केस दर्ज होते हैं. उन्होंने सभी केस को सभी पदाधिकारियों में बांटने और गंभीर मामलों को अच्छे पदाधिकारी को देने की बात कही. कहा कि इससे केस का अनुसंधान अच्छा होगा और केस डिस्पोजल में तेजी आयेगी. उन्होंने पिछले छह माह में कार्यों की जानकारी ली और अगले छह माह की कार्ययोजना का टार्गेट दिया. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष कार्ययोजना के तहत सभी पेशेवर अपराधियों की सूची बनाकर विशेष निगरानी रखने, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, गश्त बढ़ाने, मतदान केंद्रों का सत्यापन करने का निर्देश दिया.

थाना के बाहर कबाड़ न लगने दें :

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना परिसर में रखे कबाड़ को हटाने, जब्त वाहनों की नीलामी करने, सफाई कराने व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने बेहतर कार्य के लिए एसआई तुलाराम मुंडा को सम्मानित भी किया. इसके बाद एसएसपी महिला थाना पहुंचे और वहां व्यवस्था का जायजा लिया. यहां भवन के रख-रखाव व सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version