मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था के लिए एसएसपी ने की ब्रीफिंग
मतगणना के दिन की तैयारी को लेकर थाना में करें सहयोग सुरक्षा समिति की बैठक
वरीय संवाददाता, धनबाद,
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की शांति पूर्वक सफलता में अपना योगदान देकर चुनावी ड्यूटी (मतदान) से वापस लौटने पर धनबाद जिला पुलिस बल के जवानों को पुलिस केंद्र में एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मतगणना के दौरान कर्तव्यों को लेकर मार्गदर्शित किया. चार जून को मतगणना के अवसर पर धनबाद में विधि व्यवस्था बनाये रखने व मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए के लिए निर्देशित किया. मौके पर डीएसपी टू संदीप गुप्ता, सर्जेंट मेजर अवधेश कुमार आदि मौजूद थे.थाना में करें मीटिंग :
चार जून को काउंटिंग और उसके बाद रिजल्ट होना है. ऐसे में किसी तरह की कोई हो हंगामा न हो इसके लिए एसएसपी ने पहले ही सभी थाना को निर्देश दिया है. कहा : अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न राजनीति दल व आम लोगों के साथ मीटिंग कर सभी को शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील करें.धनसार थाना में जन सहयोग समिति की बैठक :
धनसार थाना परिसर में रविवार को जन सहयोग समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडे ने की. इसमें थाना प्रभारी ने कहा : मतगणना का परिणाम कुछ भी आये, लोग अति उत्साह में न आयें. जिला प्रशासन की अनुमति के बिना कोई जुलूस नहीं निकाल सकता है. बैठक में मुख्य रूप से मदन महतो, मेवालाल खटीक, राणा चट्टराज, कुल्लू चौधरी, तारीख अंसारी, रणजीत सिंह, इमरान खान, गुड्डा सिंह, मदन सिंह, मोंटी सिंह, हीरा साव, मनोज चौहान आदि शामिल थे.गोविंदपुर थाना में जन सहयोग समिति की बैठक, गोविंदपुर.
डीएसपी शंकर कामती ने रविवार को गोविंदपुर थाना परिसर में पुलिस जन सहयोग समिति के साथ बैठक की. इस दौरान डीएसपी ने कहा : लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन सभी लोग आपसी भाईचारा बनाए रखें. जीत-हार किसी की भी हो, लोग आपस में नहीं उलझे नहीं. छह जून तक आदर्श आचार संहिता है, इसलिए कोई भी जुलूस एसडीएम की अनुमति से ही निकालें. उन्होंने शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव के लिए सभी का आभार जताया. अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने की. कहा : गोविंदपुर में भाईचारा का इतिहास रहा है. चुनाव परिणाम को भी राजनीतिक दल भाईचारा के साथ स्वीकार करेंगे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि बलराम प्रसाद साव, पूर्व मुखिया गुल्लू अंसारी, 20 सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी, मोबिन अंसारी आदि, किशन अग्रवाल, संजीव राणा, आनंद जायसवाल, मंजर आलम, अत्ताउल्लाह अंसारी, अनवर अंसारी, मोकिम अंसारी, नितेश गोप, माथुर अंसारी, विश्वनाथ पाल, ओमप्रकाश बजाज, गोविंद राय, अनवर अंसारी, अशोक दत्ता, गौतम विश्वकर्मा, समरेश चौधरी, इंद्रजीत मंडल, वाईपी दत्ता, पंकज सिंह, उमेश राय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है