चुनाव ड्यूटी में दूसरे जिला जा रहे जवानों को एसएसपी ने दिये टिप्स
गढ़वा जिले के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना
धनबाद.
लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन व सुरक्षा व्यवस्था के लिए गुरुवार को पुलिस लाइन धनबाद से गढ़वा जिले के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया. जवानों को संबोधित करते हुए एसएसपी एचपी जनार्दनन ने सभी को पूरी निष्ठा व मुस्तैदी से चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिये.उन्होंने कई जरूरी टिप्स भी दिये. इस दौरान धनबाद जिले से 383 पुलिस पदाधिकारी, 1013 आरक्षी, 300 होम गार्ड के जवानों को गढ़वा भेजा गया है. मौके पर एसएसपी के अलावा सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी टू संदीप कुमार गुप्ता, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह, साइबर डीएसपी सजीव कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे .झरिया विस क्षेत्र का दो बूथ स्थानांतरित करने पर बनी सहमति :
समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक अनूप खिनची की अध्यक्षता में बूथ स्थानांतरण के संबंध में बैठक हुई. इस दौरान झरिया विधानसभा के दो मतदान केंद्रों (बूथ नंबर 225 एवं 226) को स्थानांतरित करते हुए 300 मीटर की दूरी पर स्थित डीएवी हाइ स्कूल में करने का प्रस्ताव रखा गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ बूथ भ्रमण के दौरान यह पाया गया था कि बूथ से 100 मीटर की दूरी पर अग्नि प्रभावित एवं भू धसान क्षेत्र है, जिसको देखते हुए बूथ स्थानांतरण का प्रस्ताव रखा गया. बूथ नंबर 225 एवं 226 को दोबारी पंचायत भवन से स्थानांतरित करते हुए प्रस्तावित मतदान केंद्र डीएवी हाई स्कूल में करने के प्रस्ताव पर प्रत्याशियों ने सहमति जतायी. बैठक में एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला समेत धनबाद लोकसभा निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है