Dhanbad News : क्राइम मीटिंग में एसएसपी बोले- गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ एटीएस के साथ मिलकर की जायेगी कार्रवाई

जिले के हर चौक चौराहे पर लगेगा क्यूआर कोड, इसे स्कैन कर पुलिस की मदद ले सकते हैं लोग

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 1:36 AM

एसएसपी एचपी जनार्दनन की अध्यक्षता में शनिवार को धनबाद पुलिस मुख्यालय में मासिक समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान एसएसपी ने जिले में हालिया हुए संगठित अपराध से जुड़े मामलों की गहनता से समीक्षा करते हुए अपराधियों व सभी गैंगस्टर की जल्द गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा : संगठित अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस की कई टीम विशेष तौर पर कार्यरत है. संगठित अपराध व गैंग्स से जुड़े मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम पश्चिम बंगाल, बिहार, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश के लिए रवाना की गयी है. गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ एटीएस के साथ मिलकर कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न थानों में दर्ज लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लायें और चार्जशीट समर्पित करें.

साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज करें :

जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर चिंता जताते हुए एसएसपी ने साइबर सेल को इन वारदातों में संलिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया. साइबर अपराध से बचाव के लिए आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने को कहा. उन्होंने न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिल करने का भी निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया.

क्यूआर कोड के जरिए पुलिस की मदद कर सकेंगे प्राप्त :

एसएसपी ने बताया कि धनबाद में अगर कोई भी व्यक्ति किसी संकट में हैं, तो वह अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकता है. इसके लिए धनबाद में डायल 112 को क्यूआर कोड से जोड़ दिया गया है. इस क्यूआर कोड की 10 हजार कॉपी ऑटो, बस, एटीएम, कॉलेज, स्कूल, शॉपिंग मॉल सहित शहर के विभिन्न स्थानों में लगाया जायेगा.

निर्धारित समय में पोक्सो एक्ट मामलों की रिपोर्ट करें समर्पित :

एसएसपी ने दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न व पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने को निर्देशित किया.

क्रिसमस व न्यू इयर को लेकर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश :

क्रिसमस व न्यू ईयर को देखते हुए एसएसपी ने सभी पर्यटन स्थल, पिकनिक स्पॉट, शॉपिंग मॉल के साथ भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने व विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा के प्रसार प्रचार करने, नए कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने, साइबर अपराध के रोकथाम में सहयोग करने एवं डायन बिसाही व अंधविश्वास को समाज से दूर करने पर जोर देने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version