Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच में सुरक्षा व्यवस्था को ले एसएसपी ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन

24 घंटे तैनात रहेगा चार एक का बल

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 1:05 AM
an image

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन ने अस्पताल परिसर में बने नयी पुलिस चौकी भवन का उद्घाटन किया. एसएसपी ने बताया कि फिलहाल एक पुलिस पदाधिकारी और चार जवानों की तैनाती की जायेगी. भविष्य में दो पुलिस पदाधिकारी और आठ जवानों की तैनाती होगी, जो 24 घंटे अपनी सेवा देंगे. पुलिस चौकी में पुलिस पदाधिकारी व जवान के रहने के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गयी है. चार बेड लगाया गया है. कीचन, बाथरूम के अलावा एक हॉल और एक छोटा सा कमरा है. वहीं छत पर शेड भी बना है. इससे भी निगरानी की जायेगी.

150 होम गार्ड की आवश्यकता :

एसएसपी ने बताया कि एसएनएमएमसीएच में फिलवक्त मात्र 20 होमगार्ड हैं. इतने बड़े अस्पताल में और होमगार्ड की जरूरत है. अस्पताल प्रबंधन ने होम गार्ड की संख्या बढ़ाने की मांग की है. आने वाले समय में लगभग 150 जवानों की तैनाती की जायेगी. मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी के अलावा कई डॉक्टर और कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version