Dhanbad News: एसएसपी ने झरिया थाना के कई पदाधिकारियों को किया शो-कॉज

Dhanbad News: एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मंगलवार को झरिया थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना से नदारद कई अधिकारियों को शो-कॉज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:30 AM

Dhanbad News: धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मंगलवार को झरिया थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाना से नदारद पाये गये अधिकारियों को एसएसपी ने शो-कॉज किया है. निरीक्षण क्रम में ओडी पदाधिकारी थाना में मिले. लेकिन कई अन्य पदाधिकारी नहीं थे. एसएसपी ने थाना भवन व सिरीस्ता का निरीक्षण किया. एसएसपी ने कहा कि सभी पदाधिकारियों व जवानों को थाना में दोपहर 2 बजे तक थाना में रहकर जनता की समस्या सुनने का निर्देश दिया गया था. लेकिन निरीक्षण के क्रम में कई पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे. सिरीस्ता की हालत ठीक नहीं है. इस पर उन पदाधिकारियों को शो-कोज का निर्देश सिंदरी एसडीपीओ को दिया है. एसएसपी ने कहा कि बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए टीम गठित की गयी है. बाइक चोरी के आरोपी जेल से छूटने के बाद फिर से बाइक चोरी में संलिप्त हो जाते हैं. ऐसे अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version