Dhanbad News:एसएसपी ने झरिया के पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

Dhanbad News:धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मंगलवार को झरिया क्षेत्र के पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. कमेटियों को कई दिशा-निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 2:08 AM
an image

Dhanbad News:दुर्गा पूजा में सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर एसएसपी एचपी जनार्दनन ने ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के साथ मंगलवार की शाम झरिया के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. झरिया इंदिरा चौक पूजा पंडाल व बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू स्टेशन मैदान पंडाल में सुरक्षा का जायजा लिया. उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से मेला व मूर्ति विसर्जन की जानकारी ली.

पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया निर्देश

एसएसपी ने पूजा कमेटियों से कहा कि आपातकाल स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचना दें. पंडालों व मेले में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया. इसके बाद जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फूसबंगला व जामाडोबा के पंडालों का निरीक्षण कर पूजा कमेटी के सदस्यों को पूजा व विसर्जन में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. डीजे नहीं बजाने, मेले में वालंटियर तैनात करने, निर्धारित समय व रूट पर मूर्ति विसर्जन का निर्देश दिया.

निर्देशों का पालन नहीं करने पर रद्द होगा लाइसेंस

उन्होंने कहा : निर्देशों का नहीं पालने करने पर संबंधित कमेटी का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. इस दौरान सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार, झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन, इंस्पेक्टर सह थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा, कृष्ण पाठक, दशरथ यादव, काजू राय, भीम कुमार, मनीष पाठक, शुभम साहू ,राजीव सिंह, विवेक यादव, मुकेश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version