एसएसपी ने 14 सबइंस्पेक्टरों का किया तबादला
सभी सब इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे थे
धनबाद.
धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने सोमवार को 14 सबइंस्पेक्टरों का तबादला किया है. सभी सब इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे थे. छोटका सोरेन को भागाबांध ओपी, रविंद्र कुमार यादव को महुदा, विष्णुकांत झा को महुदा, जितेंद्र कुमार सिंह को बाघमारा, अरविंद कुंवर को पंचेत, जगदीश कुमार तांती को खरखरी, कार्तिक भगत को एमपीएल, अनूप खलको को केंदुआडीह, उपमावती तिर्की को महिला थाना धनबाद, रवि कुमार सिंह को भूली, अरुण कुमार प्रमाणिक को बैंकमोड़, हीरा खान को धनबाद, तमोली सिंह को बरवाअड्डा व सुमन कुमार को गोविंदपुर थाना में पोस्टिंग की गयी है. इन्हें अविलंब अपने-अपने नये पदस्थापन स्थानों पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.यह भी पढ़ें
जेल में मिला एक अंगुली के आकार का मोबाइल
धनबाद.
धनबाद मंडल कारा में रविवार की रात हुई छापेमारी मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कार्यपालक दंडाधिकारी ने आवेदन में कहा है कि : धनबाद मंडल कारा में रविवार को औचक निरीक्षण के क्रम में प्रकोष्ठ एक के सेल संख्या पांच से बिना सिम का टूटा हुआ मोबाइल मिला है. उक्त मोबाइल का आकार एक अंगुली के बराबर है. ऐसा लगता है कि जेल का कोई बंदी उसका इस्तेमाल कर रहा था. उसे छापेमारी की जानकारी मिली तो उसने सिम और बैटरी निकाल कर मोबाइल को तोड़ दिया. पुलिस अब उस मोबाइल की जांच करेगी.अपहृत नाबालिग लड़की की बरामदगी की लगायी गुहार
धनबाद.
धनबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की पांच जून की रात से लापता है. इसके बाद परिजनों ने थाना में आवेदन दिया था. पुलिस ने बिट्टू नामक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी युवती का पता नहीं चला. सोमवार को युवती के परिजन थाना पहुंचे और युवती के बरामदगी की गुहार लगायी. पुलिस ने जल्द ही लड़की को बरामद कर लेने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है