रामनवमी में निरसा में बनेगा अस्थायी पुलिस पिकेट
एसएसपी ने निरसा चिरकुंडा इलाके का दौरान किया
एसएसपी ने निरसा-चिरकुंडा क्षेत्र का किया दौरा, अखाड़ा दलों के साथ की बैठक
निरसा-चिरकुंडा. वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दनन ने सोमवार को निरसा नये थाना भवन व चिरकुंडा थाना परिसर में बैठक की. उसमें अखाड़ा दलों के सदस्य व संबंधित क्षेत्र के थानेदार मौजूद थे. इस दौरान श्री जनार्दनन ने कहा कि आचार संहिता के मद्देनजर रामनवमी जुलूस को ले सरकार की नयी गाइड लाइन आयी है. इसलिए अखाड़ा कमेटियां प्रशासन की जारी गाइड लाइन का पालन करे. एसएसपी ने कहा कि एक वर्ष के अंदर निरसा इलाके में दो-दो बार सांप्रदायिक घटनाएं घटी. उसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. इस बार इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रामनवमी के दिन निरसा चौक पर अस्थायी पुलिस पिकेट बनाया जायेगा. उपद्रवियों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. अंधेरे वाले क्षेत्र में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. . ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, थाना प्रभारी मंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे. निरसा में संचालन मधुरेंद्र गोस्वामी ने किया. मौके पर शिवकुमार दारूका, वीरेंद्र तिवारी, ब्रजेंद्र गोस्वामी, गुरमीत सिंह डांग, गणेश गोयल, अशोक साव, कृष्ण गोपाल बनर्जी, मुरली साव, स्वरूप चक्रवर्ती, विक्की गोयल, अमरेंद्र मिश्रा, रवींद्र खरकिया, श्याम खरकिया, अरविंद यादव, कृष्णा गोस्वामी, संजय महतो आदि थे. चिरकुंडा की बैठक में अधिकारियों के अलावा चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, निरसा इंस्पेक्टर अक्षयलाल राम के अलावा अन्य थाना प्रभारी, अखाड़ा कमेटी के रंग बहादुर सिंह, एसके पासवान, वीरेंद्र गुप्ता, भीम शर्मा, अजय बाउरी, फिरोज खान, शेरू खान आदि थे. निरसा गांधी बाजार स्थित हनुमान मंदिर में अखाड़ा दल के सदस्यों ने अधिकारियों का स्वागत किया. निरसा चौक पर निरसा मुस्लिम कमेटी से भी एसएसपी मिले.