धनबाद.
दिल्ली पब्लिक स्कूल में रविवार को चार दिवसीय सीबीएसइ क्लस्टर-3 टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 के दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने कई दौर की प्रतियोगिताओं में अपने खेल का प्रदर्शन किया. दूसरे दिन खेले गए फाइनल राउंड मुकाबले में टेबल टेनिस अंडर-14, 17 व 19 के बालक-बालिका वर्ग के सभी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया. स्कूल की प्राचार्य सरिता सिन्हा ने कहा कि जिन प्रतिभागियों व टीमों ने फाइनल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, उन्हें बधाई व शुभकामनाएं. वहीं जो टीमें कोई स्थान प्राप्त नहीं कर सकीं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. वे अगली प्रतियोगिता के लिए तैयारी शुरू कर दें. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में निश्चित ही उन्हें सफलता मिलेगी. दूसरे दिन खेले गए टेबल टेनिस मुकाबले के अंडर-14 बालिका वर्ग में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, जमशेदपुर की अंशिका महाजन पहले, डीएवी औरंगाबाद की आराध्या कुमारी दूसरे व दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद की मानिका शर्मा व सेंट जेवियर्स हजारीबाग की अन्वी गोयल तीसरे स्थान पर रही. जबकि बालक वर्ग में सेंट माइकल स्कूल पटना विजेता टीम बनी. अंडर-17 के बालक वर्ग में लोयला हाई स्कूल, पटना की टीम विजेता बनी. अंडर-14 के बालिका वर्ग में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, जमशेदपुर की टीम पहले स्थान पर रही. वहीं अंडर-17 व 19 के बालिका वर्ग के मुकाबले मेंसेंट माइकल स्कूल पटना की टीम विजेता बनी. मौके पर सीबीएसइ ऑब्जर्वर रूपा सिन्हा, टेबल टेनिस संघ के महासचिव साकेत सिन्हा, अजय महाजन,अतनु गुप्ता आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है