नीरज मेमोरियल स्कूल में नाटक ””विक्रमोर्वशीयम्”” का मंचन
शृंगार, वीर, हास्य रस व नृत्य - संगीत से ओतप्रोत था नाटक, कलाकारों ने प्रेम प्रसंग की प्रगाढ़ता का किया मंचन
भूली.
कला निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को भूली के नीरज मेमोरियल स्कूल में महाकवि कालिदास रचित ””विक्रमोर्वशीयम्”” का पूर्णकालिक हिन्दी नाटक का मंचन शैब्या सहाय के निर्देशन में किया गया. मौके पर अतिथि के रूप में किरण सिन्हा, संस्था के मुख्य संरक्षक राजेन्द्र कुमार, पिंकी पासवान, रंजीत कर्मकार, संजय बक्शी, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार बिल्लू, दुलारचंद यादव आदि मौजूद थे. नाटक शृंगार, वीर, हास्य रस व नृत्य – संगीत से ओतप्रोत था. इसमें कलाकारों ने प्रेम प्रसंग की प्रगाढ़ता को जबरदस्त तरीके से मंचन किया गया. नाटक के अंत में 40 लोगों को नाट्य श्री अवार्ड व 12 लोगों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. कलाकारों में शैव्या सहाय, आकाश सहाय, दीपक पंडित, क्रान पासवान, नित्या सहाय, प्रियंका कुमारी, इश्तेयाक अहमद, धर्मवीर कुमार, राकेश कुमार, कुलसुम, रिया कुमारी, सोनम कुमारी, प्रेम कुमार, अनुराधा श्रीवास्तव, सतीश कुमार, निशांत कुमार आदि शामिल थे.यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद स्टेशन पर रखा गया घड़ा : धनबाद.
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों को राहत देने के लिए प्लेटफॉर्म पर घड़ा रखा गया है. प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर इसकी व्यवस्था की गयी है. घड़ा को पानी के स्टेंडपोस्ट से दूर वाले जगहों पर रखा गया है. ताकि ट्रेनों के स्लीपर व जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिले. भीषण गर्मी पड़ने पर यात्री पानी के लिए परेशान हो रहे थे. इसी को देखते हुए यह व्यवस्था करायी गयी है. इसके अलावा कतरास में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से पानी की व्यवस्था की गयी थी. बरकाकाना स्टेशन में घड़ा लगाया गया है. साथ ही गोमो स्टेशन पर भी अतिरिक्त पानी की व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है