वोकेशनल कोर्स की निगरानी के लिए कॉलेजों में बनेगी स्टैंडिंग कमेटी
स्किल इनहांसमेंट कोर्स में डिजिटल एजुकेशन और मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटेशनल थिकिंग में एक पेपर पढ़ना होगा.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 23, 2024 1:21 AM
वरीय संवाददाता, धनबाद,
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की नयी शिक्षा नीति (एनइपी) की कोर कमेटी ने माइनर फ्रॉम वोकेशनल डिसिल्पिन टू के पाठ्यक्रम में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके लिए नोटिफेशन भी जारी कर जारी कर दिया गया है. अब कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स के संचालन और नियंत्रण के लिए वोकेशनल स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया जायेगा. अब छात्रों को स्कील इनहांसमेंट कोर्स (एसइसी) के अंतर्गत डिजिटल एजुकेशन और मैथेमेटिकल एंड कंप्यूटेशनल थिकिंग एंड एनालिसेस पेपर में एक पढ़ना होगा. यह 75 अंक का पेपर होगा. इसमें आंतरिक परीक्षा नहीं होगी.
सेम वन और फोर में वैल्यू एडेड कोर्स :
चार वर्षीय ग्रेजुएशन प्रोग्राम के तहत छात्रों को सेमेस्टर वन और फोक में वैल्यू एडेड कोर्स पढ़ना है. इसमें सेमेस्टर वन में छात्रों को पहले अंडस्टैंडिंग इंडिया पढ़ना होता था. अब इसके साथ छात्रों को हेल्थ एंड वेलनेस, योगा एजुकेशन, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस को विकल्प के तौर पर शामिल करने का निर्णय लिया गया है. यह पेपर चार क्रेडिट का होगा. वहीं सेमेस्टर फोर में इंवायरमेंट स्टडीज पेपर रखने का निर्णय लिया गया है. यह दो क्रेडिट का होगा. सेमेस्टर वन और फोर में वैल्यू एडेड पेपर पेपर की परीक्षा 100 अंको की होगी. इसमें प्रश्न बहुवैकल्पिक होगा. सेमेस्टर वन की परीक्षा तीन घंटे की होगी. इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के होंगे. वहीं सेमेस्टर फोर में इस पेपर की परीक्षा दो घंटे की होगी. कुल 100 अंको की परीक्षा होगी. इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के होंगे.