Dhanbad news : तोपचांची के चलकरी गांव में बुधवार को नये साल के पहले दिन विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने जिला प्रशासन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिरहोर परिवारों के साथ नया साल मनाया. इस दौरान बिरहोर परिवार व जरूरतमंदों के बीच कंबल, टोपी, शॉल, स्वेटर का वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि समाज से वंचित लोगों के साथ पिकनिक मनाने के आनंद की अनुभूति शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विलुप्त होती बिरहोर परिवार के सदस्यों में जागृति आती है. मौके पर एसडीपीओ अभिषेक सिंह, बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, सीओ संजय कुमार सिंह, थानेदार डोमन रजक, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, दिनेश महतो, अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, विजय झा, अकबर अंसारी, शोएब अंसारी, मुखिया अनवर अंसारी, लालचंद महतो, बलराम महतो, बसंत महतो, मदन महतो, सुमित महतो, बड़ा सुकर बिरहोर, सियाराम प्रसाद, महेंद्र महतो, कृष्णकांत मेहता, मूलचंद महतो, विश्वनाथ महतो, रऊफ अंसारी, मुन्ना भगत आदि थे.
तोपचांची हेल्पिंग हैंड्स के सदस्यों ने दिव्यांगों संग मनायी खुशी
तोपचांची हेल्पिंग हैंडस ने राजगंज के सुदूर आदिवासी क्षेत्र पियरशाला में असहाय वृद्धजनों, बच्चों व दिव्यांगों के संग खुशियां मनायी. संस्था ने सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल, स्वेटर, मफलर, मिठाई, चॉकलेट, बिस्किट बांटा. सफल बनाने में संस्था के अगुआ गोकुल मुखर्जी, पंचानन सिंह, अनूप चौरसिया, अभिषेक ठाकुर, विवेक ठाकुर, मो अरबाज, देव पासवान, मोहित दत्ता, विष्णु शर्मा, दीपक मोदक, प्रिंस चौरसिया, निखिल पासवान, काजल, प्रीति, अनीता, निशु, खुशी, राकेश महतो, अजीत महतो, अनिल रजक, राहुल मंडल आदि की भूमिका प्रमुख रही.खुशियों की उड़ान संस्था ने रिक्शा चालकों को दिया जैकेट
खुशियों की उड़ान संस्था ने बुधवार को रिक्शा चालकों को नववर्ष पर जैकेट प्रदान किया और सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान रिक्शा चालकों के चेहरे पर खुशी ही खुशी थी. मौके पर सरिता सिंह, रजनी शर्मा, निहारिका सिंह, मंजू पांडेय, अनीता शर्मा, संतोषी आनंद, साधना, अर्चना सिंह, प्रिया सिंह, अंजलि, कल्याणी, कल्पना दुबे, फिरदौस खान, पूनम सिंह, मीनू देव, ममता सिंह, सोनी सिंह रेखा सिंह, अंजू , इंदु सिंह, पूनम अर्चना, शिप्रा, संगीता सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है