Dhanbad News : अधिकार के लिए मजदूर संगठनों को एक होने की जरूरत पर दिया गया बल
भाकपा माले का राज्य स्तरीय सेमिनार सम्पन्न, वक्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ साधा निसाना
भाकपा माले के मजदूर संगठन का राज्य स्तरीय दो दिवसीय सेमिनार सर्किट हाउस में रविवार को संपन्न हो गया. इसमें एक्टू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ने कहा आज के समय में असंगठित मजदूरों का शोषण जारी है. रोजगार के अवसर कम हो गये हैं. काम की अवधि आठ घंटा के बजाय 12 घंटा हो गयी है. आधी-अधूरी मजदूरी दी जाती है. इसके खिलाफ एक जुझारू संघर्ष की जरूरत है. मजदूर संगठन ग्रामीण व औद्योगिक मजदूरों को एक होकर संघर्ष करने की जरूरत है. भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य व राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि मजदूर व किसान के पक्ष में सभी कानून को केंद्र की भाजपा सरकार कूड़ेदान में डाल दी है. भूमि माफिया व मालिकों के पक्ष में तमाम कानून को बनाये गये हैं. पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो, एक्टू के राज्य सचिव शुभेन्दु सेन ने भी संबोधित किया.
25 मार्च को होगा राज्य स्तरीय जन-मजदूर कन्वेंशन :
सेमिनार में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 मार्च को धनबाद में एक्टू के राज्य स्तरीय जन-मजदूर कन्वेंशन किया जायेगा. सेमिनार की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने किया. इसमें शंकर, शुभेन्दु सेन, आरडी मांझी ने किया. मौके पर मिथिलेश सिंह, देवजीप सिंह दिवाकर, निताई महतो, हरि प्रसाद पप्पू, बिन्दा पासवान, गीता मंडल, भुवनेश्वर वेदिया, राजेन्द्र गोप, कृष्णा सिंह, नागेंद्र प्रसाद, सुवास प्रसाद सिंह, सुभाष चटर्जी, कार्तिक प्रसाद, सम्राट चौधरी, विजय कुमार पासवान, वेद प्रकाश सिंह, बैजनाथ मिस्त्री, भुवनेश्वर केवट, श्रीकांत सिंह, दिलीप तिवारी, विश्वजीत राय आदि ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है