प्रथम राज्य स्तरीय टेट्राथलान प्रतियोगिता का सफल आयोजन क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, धनबाद में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन धनबाद जिला संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू सिंह तथा सचिव शिव कुमार महतो ने किया. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कुल 10 जिलों के 48 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने तैराकी, तलवारबाजी, निशानेबाजी एवं दौड़ में अपनी क्षमता का उच्च प्रदर्शन किया.
राष्ट्रीय खेल में प्रवेश का द्वार
: प्रतियोगिता राष्ट्रीय निर्णायक अभिषेक कुमार पांडेय की देखरेख में संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़यों को राष्ट्रीय खेल शिविर में भाग लेने का मौका दिया जायेगा. शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय खेल में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा.आयोजन की सराहना :
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला संघ के अध्यक्ष पूजा पांडेय, उपाध्यक्ष वैभव सिन्हा, डॉ जयंती कश्यप एवं राष्ट्रीय निर्णायक झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष एसके पांडे, महासचिव शैलेंद्र पाठक को बधाई दी. यह जानकारी धनबाद जिला मॉडर्न पेंटाथलॉन संघ की ओर से अभिषेक कुमार पांडेय ने दी.ये हुए विजेता :
विजेता बालक वर्ग : प्रथम प्रेम किशोर महतो(धनबाद), द्वितीय दीपांशु सिंह ( पूर्वी सिंहभूम), तृतीय अनमोल उरांव (लोहरदगा) एवं अमन कुमार जायसवाल (रांची).विजेता बालिका वर्ग :
आतशी कुमारी (सरायकेला खरसांवा), आरती कच्छप ( हजारीबाग), प्रिय उरांव (चतरा) एवं मोनिका कुमारी (रांची).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है