Dhanbad News:काउंटिंग के बाद जब तक रिजल्ट नहीं आता, कार्यकर्ताओं को डटे रहना है : कमलेश
Dhanbad News:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बाघमारा से विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया.
सभा में मंचासीन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व अन्य पार्टी नेता. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कोयलांचल की धरती पर गरीब-शोषितों की आवाज हैं जलेश्वर महतो. श्री महतो ना कभी डरते हैं और ना ही कभी घबराते हैं, डटकर विरोधियों का मुकाबला करते हैं. श्री महतो गुरुवार को लोयाबाद में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री महतो कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का टिप्स देते हुए भाजपा पर जमकर बरसे. उनके निशाने पर सांसद ढुलू महतो रहे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव का शंखनाद आज बाघमारा के लोगों ने कर दिया है. खूंटी के चुनाव में छल-प्रपंच व षडयंत्र के साथ हमारे प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को हराने का काम किया गया है. इस बार बाघमारा चुनाव में भी जीत का अंतर काफी कम था. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार विधान सभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को वोट डलवाना है और सही काउंटिंग भी करवानी है. इतना ही नहीं जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता, तब तक कार्यकर्ताओं को वहीं डटे रहना है. उन्होंने कहा कि यहां से प्रत्याशियों का आवेदन प्राप्त हुआ है. सभी बिंदुओं को जांच कर प्रत्याशी का चयन किया जायेगा. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि गरीब की मदद करने पर उन पर झूठा केस करवा दिया गया. कांग्रेस के जिला महासचिव राजकुमार महतो और असलम मंसूरी ने कहा कि चिटाही में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं पर भी अत्याचार किया जा रहा है. बाघमारा में गलत नीति चल रही है : जलेश्वर महतो इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि बाघमारा झारखंड का अपवाद विधानसभा है. यहां गलत काम का विरोध करने पर जेल जाना पड़ता है. हमारे कार्यकर्ताओं को बहुत झेलना पड़ता है. बाघमारा में राजनीति नहीं, गलत नीति चल रही है. इसलिए यहां पर विशेष ध्यान की जरूरत है. यहां हमलोग संघर्ष कर आगे बढ़ते हैं. उन्होंने राम-रहीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी. प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत राजकुमार महतो और असलम मंसूरी (राम-रहीम) की अगुवाई में बांसजोड़ा से जुलूस निकाला गया. इस दौरान राम रहीम ने 51 किलो का माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश महतो कमलेश, जलेश्वर महतो, ओबीसी के चेयरमैन अभिलाष साहु, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह, सचिव शिव कुमार सिंह व राशिद रजा का स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बलराम महतो, संचालन राहुल महतो तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने किया. सभा में लगन देव यादव, शाहरुख खान, मनोज महतो, मदन महतो, मासूम खान, सिकंदर आजम, संजय जयसवाल, डीके सिंह, मनव्वर अंसारी, डब्लू पासवान, मुकेश साव, राहुल पांडे, एहतेशाम अंसारी, कारू गुप्ता, शिबलू खान, रणधीर ठाकुर, प्रदीप पांडेय, माधव सिंह, अंकी सिंह, मो आजाद, विष्णु प्रमाणिक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है