20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: राज्य कर अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने कपड़े की दुकान का किया सर्वे

राज्य कर अन्वेषण ब्यूरो धनबाद की टीम ने राजगंज में कपड़े की प्रतिष्ठान चंदामामा में सर्वे किया. स्टॉक पंजी व लेजर की जांच की. जांच के दौरान जो कागजात जब्त किये गये हैं, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

धनबाद/राजगंज.

राज्य कर अन्वेषण ब्यूरो धनबाद की टीम बुधवार को राजगंज में कपड़े की प्रतिष्ठान चंदामामा में सर्वे किया. स्टॉक पंजी व लेजर की जांच की. जांच के दौरान जो कागजात जब्त किये गये हैं, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में यह सर्वे किया गया. चुनाव कार्य में वोटरों को प्रलोभन देने के लिए शोरूम में कहां स्टॉक से अधिक साड़ी, धोती, पोस्टर आदि तो नहीं है. लगभग तीन घंटे तक चले सर्वे में प्रतिष्ठान के स्टॉक पंजी के साथ अन्य कागजात लेकर टीम लौट गयी है. आगे की कार्रवाई अब मुख्यालय स्तर (धनबाद प्रमंडल ऑफिस) से होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य कर अन्वेषण ब्यूरो की टीम लगातार जांच कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को राजगंज के थानाकुल्ही स्थित चंदामामा कपड़े की प्रतिष्ठान में जांच की. शाम सवा चार बजे जांच शुरू हुई और शाम सात बजकर बीस मिनट तक चली. जांच अधिकारियों के अनुसार उक्त प्रतिष्ठान से संबंधित तीन माह का स्टाॅक, सेल्स व जीएसटी की जांच पड़ताल की गयी है. जांच वैसे वस्त्र या सामग्री के स्टाॅक पर फोकस था जो चुनाव को प्रभावित तो नहीं कर सकती है. चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े प्रतिष्ठान संचालक के मदद से चुनाव में मतदाताओं के बीच वितरित करने के लिए कहीं धोती साड़ी चादर झंडा आदि का स्टाॅक तो नहीं किया गया है. हालांकि यहां ऐसी कोई आपत्तिजनक सामग्री का स्टॉक नहीं मिला है. कुछ स्टाॅक व सेल्स के अलावा जीएसटी भुगतान से संबंधित कागजात की मांग प्रतिष्ठान के संचालक से की गयी है. संचालक को कागजात प्रस्तुत करने का समय दिया गया है. त्रुटिपूर्ण कागजात मिलने या समय पर कागजात प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जांच टीम का नेतृत्व राज्य कर आयुक्त संगीता कुमारी कर रही थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें