कुंभनाथ व एलबी सिंह के खिलाफ दर्ज रंगदारी मामले में डीओ धारक का बयान दर्ज

फिलहाल पुलिस की ओर से ट्रक लोडिंग का काम बंद कर दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 1:05 AM

घनुडीह.

तीसरा थाना में आउटसोर्सिंग कंपनी देव प्रभा के निदेशक कुंभनाथ सिंह और उनके भाई लालबाबू सिंह पर रंगदारी मांगने की प्राथमिक पिछले दिनों डीओ धारक हरिश्चंद्र प्रताप ने दर्ज करायी थी. इस मामले में तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने रविवार को डीओ धारक हरिश्चंद्र का बयान धनबाद जाकर लिया. इसके बाद श्री प्रताप थाना प्रभारी के साथ कुजामा लोडिंग पॉइंट भी पहुंचे. फिलहाल पुलिस की ओर से ट्रक लोडिंग का काम बंद कर दिया गया है. इस संबंध में तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार से पूछने पर बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अपना काम कर रही है.

यह भी पढ़ें

मजदूर के साथ मारपीट व रंगदारी मांगने का मामला दर्ज

झरिया.

झरिया थाना क्षेत्र के थाना मोड़ चौथाई कुल्ही निवासी मो. गुलाम मुर्तुजा ने झरिया थाना में लिखित शिकायत कर अपने ठेका कर्मी के साथ मारपीट करने व रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि वह धनबाद नगर निगम के ठेकेदार हैं. नीचे राजबाड़ी झरिया में नाली निर्माण का काम चल रहा है. इसमें मजदूर गुड्डू साव (26 वर्ष), सरोकित सरकार (27 वर्ष ) काम कर रहे हैं. शनिवार की शाम जीतपुर निवासी प्रसाद कंगाली अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और धमकाते हुए मजदूर गुड्डू साव से बीस हजार रुपये रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर काम बंद करा दिया. जब गुड्डू ने कहा कि इस बारे में उसके ठेकेदार से बात कर लें तो प्रसाद कंगाली भड़क गया और मारपीट करने लगा. इसमें मजदूर गुड्डू साव का सिर फुट गया. स्थानीय लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी स्थिति नाजुक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version