15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : आरटीइ से नामांकन के लिए डीएवी कोयला नगर का चक्कर काट रहे अभिभावक

अभिभावकों का आरोप : तरह-तरह का बहाना बनाकर भेज दिया जा रहा वापस, हर बार बुलाकर नहीं लिया जाता है बच्चों का नामांकन

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत अपने बच्चों का नामांकन कराने के लिए अभिभावक परेशान हैं. स्कूलों में नामांकन के लिए अभिभावकों को बुलाया तो जाता है, लेकिन बगैर नामांकन लिये दूसरे दिन बुलाया जाता है. कभी दो दिन, तो कभी तीन दिन और कभी सप्ताह भर बाद आने को कह दिया जाता है. इससे अभिभावकों में रोष है. अभिभावकों का आरोप है कि हर बार कोई ना कोई बहाना बनाकर उन्हें वापस भेज दिया जाता है. शनिवार को भी बच्चों का नामांकन कराने पहुंचे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर ने एक बार फिर से नामांकन लिए दूसरे दिन आने की बात कह वापस भेज दिया. अब सोमवार को बच्चों के साथ बुलाया गया है. अभिभावकों का कहना है कि अक्तूबर माह में आरटीइ से नामांकन के लिए दूसरी सूची प्रकाशित की गयी. तब से नामांकन के लिए स्कूल का चक्कर लगा रहे हैं.

क्या है मामला :

डीएवी पब्लिक स्कूल ने अभिभावकों को शनिवार को नामांकन होने की बात कह कर बुलाया था. सभी अभिभावक स्कूल पहुंच गये. पहले कुछ देर इंतजार कराने के बाद उन्हें दूसरे दिन आने की बात कह कर वापस जाने को कहा गया. इससे अभिभावक नाराज हो गये. अभिभावकों का कहना है कि सात से आठ बार स्कूल बुलाया जा चुका है, लेकिन हर बार कुछ ना कुछ कह कर बाद में आने की बात कह देते है नामांकन नहीं लेते है.

सोमवार को बच्चों के साथ बुलाया :

अभिभावकों का कहना है कि अब स्कूल की ओर से कहां जा रहा है कि सोमवार को बच्चों को साथ लेकर आयें. नामांकन लिया जायेगा. इसके बाद अभिभावकों ने डीएसइ को मामले की जानकारी दी. डीएसइ आयुष कुमार ने कहा कि सोमवार को बच्चों को लेकर जायें, नामांकन नहीं लेने पर इसकी जानकारी उन्हें दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें