बेटे काे लेकर अस्पताल पहुंची पहुंची, बेटे ने कहा- सौतेली मां का अपनी बेटियों के प्रति था झुकाव, इसलिए बेटे ने छोड़ा
वृद्धा को अस्पताल में छोड़कर भागने का मामला : पिता से मिली संपत्ति व जमा पूंजी सावित्री देवी ने अपनी दो बेटियों को दे दिया
पुलिस ने एसएनएमएमसीएच के ऑर्थो विभाग में भर्ती सावित्री देवी के बेटे का पता लगा लिया है. बेटा चिंतामणि महतो के घर का पता लगाने के बाद शनिवार की रात पुलिस उसे लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंची थी. उसने बताया कि उनके पिता ने तीन शादी की थी. वह अपने पिता के पहली पत्नी के संतान है. उसकी अपनी मां का देहांत हो चुका है. सावित्री देवी उनके पिता की तीसरी पत्नी व उनकी सौतेली मां है. उनकी दो बेटियां है. दोनों का विवाह हो चुका है. सावित्री का झुकाव हमेशा अपनी दो बेटियों पर ज्यादा रहा. पिता से मिली संपत्ति व जमा पूंजी सावित्री देवी ने अपनी दो बेटियों को दे दिया. उनको कुछ नहीं दिया. कुछ समय पहले से सावित्री की तबीयत खराब रहने लगी. तब बेटियों ने भी उन्हें देखना छोड़ दिया. यही कारण है कि कमर की हड्डी टूटने के बाद उन्होंने सावित्री देवी को अस्पताल लाकर छोड़ दिया और इसकी जानकारी उनकी बेटियों को फोन के जरिए दे दी. पुलिस के दबाव में चिंतामणि अपनी मां सावित्री देवी का इलाज कराने के लिए तैयार हो गये है. उन्होंने बेटियों को बुलाने की मांग पुलिस से की है. चिंतामणि ने पुलिस को उनकी दोनों सौतेली बहनों का पता बताया है.
एनेस्थीसिया क्लियरेंस के बाद होगा ऑपरेशन :
इधर, एसएनएमएमसीएच के ऑर्थो विभाग के चिकित्सकों ने सावित्री की कमर के ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी है. विभाग के एचओडी डॉ डीपी भूषण ने बताया कि ऑपरेशन से पूर्व एनेस्थीसिया चिकित्सक से क्लियरेंस मांगा गया है. सोमवार से एनेस्थीसिया के चिकित्सक सावित्री देवी की जांच शुरू करेंगे. ऑपरेशन के लिए आवश्यक सर्जिकल सामान की मांग की गयी है. रांची से सामान पहुंचने व एनेस्थीसिया क्लियरेंस मिलने के बाद सावित्री देवी के कमर का ऑपरेशन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है