Loading election data...

ओबी डंपिंग के दौरान सब स्टेशन पर गिरा पत्थर, बिजली गुल, प्रदर्शन

देवप्रभा आउटसोर्सिंग द्वारा ओबी डंपिंग करने के दौरान मंगलवार की रात साउथ तिसरा वर्कशॉप के बगल में विद्युत सबस्टेशन पर पत्थर गिरने से सब-स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 12:04 AM

तिसरा वर्कशॉप का मामला, जमसं ने बिजली आने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी

लोदना.

लोदना क्षेत्र के जीनागोड़ा स्थित देवप्रभा आउटसोर्सिंग द्वारा ओबी डंपिंग करने के दौरान मंगलवार की रात साउथ तिसरा वर्कशॉप के बगल में विद्युत सबस्टेशन पर पत्थर गिरने से सब-स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गया. उससे बेल धौड़ा, साउथ तिसरा, गोल्डेन पहाड़ी, ऑफिस धौड़ा, सुरुंगा, पहाड़ीगोड़ा आदि मुहल्लों में पानी व विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. इधर, प्रभावित ग्रामीणों ने जमसं के केंद्रीय उपाध्यक्ष संजीत सिंह के नेतृत्व में बुधवार को साउथ तिसरा वर्कशॉप के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. वर्कशॉप के सभी के धरना पर बैठ जाने के कारण परियोजना में वाहनों को डीजल आपूर्ति करने वाला टैंकर फंस गया. उससे खनन कार्य में लगी मशीनें उत्खनन कार्य नहीं कर सकी. कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ. जानकारी पाकर परियोजना प्रबंधक डीके माजी व अभियंता हिमांशु कुमार आदि वहां पहुंचे और कर्मियों से मरम्मत कार्य शुरू कराया. लेकिन मरम्मत नहीं हो पायी. ग्रामीण विद्युत आपूर्ति होने तक आंदोलन पर डटे रहने की बात कही. मौके पर संजीत सिंह, अर्जुन यादव, रोहित राय, विजय बाउरी, उत्तम मंडल, राजकिशोर, नरेश, चित्तरंजन बाउरी, उदय, विजय भुइयां, पामा भुइयां, अशोक बाउरी आदि थे. समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version