Dhanbad news : हैवी ब्लास्टिंग से कुजामा बस्ती में गिरे पत्थर, महिला घायल, हंगामा

Dhanbad news : हैवी ब्लास्टिंग से कुजामा बस्ती में गिरे पत्थर, महिला घायल, हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 1:28 AM

Dhanbad news : लोदना ओपी क्षेत्र की कुजामा देवप्रभा आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग से मंगलवार को कुजामा मधुबन बस्ती व कुजामा कोलियरी धौड़ा के घरों पर पत्थर गिरने से महिला मुनिया खातून (40) चोटिल हो गयी. वहीं कई घरों व सड़क पर दरार पड़ गयी. इसके विरोध में बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सयुंक्त मोर्चा के बैनर तले परियोजना पहुंच कर काम ठप कर दिया. उससे परियोजना से कोयला उत्पादन व ओबी डिस्पैच बाधित हो गया. सूचना पाकर प्रबंधन के अधिकारी व सीआइएसएफ टीम पहुंची. ग्रामीणों ने हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने, लोगों को बेहतर पुनर्वास करने को लेकर हंगामा किया. ग्रामीणों के हंगामा को देख प्रबंधन पीछे हट गया. विधायक रागिनी सिंह के निर्देश पर जनता श्रमिक संघ के क्षेत्रीय सचिव शैलेंद्र सिंह उर्फ छोटू , रविकांत पासवान व पूर्व पार्षद संजय कुमार यादव पहुंचे. सूचना पाकर एजीएम मो परवेज आलम व मैनेजर डीके सिन्हा ने पहुंच कर वार्ता की. जश्रसं नेता संजय यादव ने कहा कि किसी भी हाल में ग्रामीणों को डरा-धमका कर परियोजना नहीं चलने दी जायेगी. प्रबंधन ने हैवी ब्लास्टिंग नहीं करने का लिखित आश्वासन दिया, तब आठ घंटे बाद काम चालू हुआ. इस दौरान बीसीकेयू के राजेंद्र पासवान, भाकपा माले के सपन पासवान, आशु हरिजन, पप्पू पासवान, संजय निषाद, मो फारुख, विक्रम कुमार, श्रवण चौधरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version