18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन से कोयला उतारने से रोका तो चोरों ने क्यूआरटी के वाहन पर किया पथराव

धनसार में कोयला चोरों का दुस्साहस

धनसार

. चांदमारी मांझी बस्ती ट्रांसपोर्टिंग मार्ग में हाइवा से कोयला उतारने से रोका, तो चोरों ने सीआइएसएफ के क्यूआरटी गश्ती वाहन (जेएच10एआर-3344) पर पथराव कर दिया. यह घटना बुधवार की देर रात की है. क्यूआरटी मांझी बस्ती में गश्त कर रही थी, तभी वहीं के विकास साव, चंदन साव ने वाहन पर हमला कर दिया. सीआइएसएफ के सहायक उप निरीक्षक मान सिंह ने विकास साव व चंदन साव के खिलाफ शुक्रवार को धनसार थाना मे मामला दर्ज करवाया है. धनसार पुलिस ने विकास साव व चंदन साव के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. बता दें कि बस्ताकोला कोलडंप से बीएनआर व बोर्रागढ़ साइडिंग के लिए चांदमारी मार्ग होते हुए हाइवा से कोयला ट्रांसपोर्टिंग की जाती है. इसी बीच मांझी बस्ती व चांदमारी पुराना सीआइएसएफ कैंप के समीप मांझी बस्ती, हल्दीपट्टी व श्रीराम नगर के दर्जनों कोयला चोर हाइवा पर चढ़कर कोयला उतारते हैं. कोयला उतारने का काम शाम से रातभर होता है. वहीं इस कोयला को वाहन के माध्यम से अन्यत्र भेज दिया जाता है. बुधवार की रात जब क्यूआरटी गश्ती दल वहां पहुंच कोयला चोरी रोकने का प्रयास किया, तो चोरों ने गश्ती दल पर ही पथराव कर दिया. इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इसके पूर्व भी चोर सीआईएसएफ के क्यूआरटी गश्ती वाहन पर पथराव कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें