आंधी पानी ने महुदा में मचायी तबाही, बिजली के पोल व पेड़ गिरे, छाया अंधेरा
आधी-पानी से महुदा इलाके में परेशानी
महुदा. शनिवार की शाम अचानक आयी तेज आंधी-बारिश ने महुदा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भारी तबाही मचायी. तेज आंधी ने शनिवार को महुदा क्षेत्र के तेलमच्चो, कुंजी, लोहापट्टी, भुरूंगिया में आधा दर्जन से अधिक बिजली का पोल गिरा दिये, जिससे कई बड़ी घटना होते-होते बची. कई पेड़ों के गिरने से बाउंड्री टूटी व रास्ता बाधित हुआ. लौहपिट्टी हरिजन टोला में सड़क के किनारे स्थित बिजली के सीमेंट का बड़ा दो पोल गिर गये, जिससे जिप सदस्य आशा देवी का घर टूटते बाल-बाल बचा. काशीटांड़ में भी एक एलटी का पोल गिर गया. तेलमच्चो ओझा कुल्ही में कृष्णा प्रसाद महतो के घर के समीप एक एलटी का पोल गिर गया, जिससे रास्ता बाधित हो गया. कुंजी कैंप के समीप एक पोल गिरा, जबकि कुंजी रोड में 11 हजार का बिजली पोल गिर गया. इसके अलावा भुरूंगिया शिव मंदिर के समीप व भुरूंगिया डीएवी कॉलोनी के समीप बाउंड्री वाल में ही पोल गिर गया. साथ ही वहीं पर एक विशाल पेड़ भी बाउंड्री पर गिर गया, जिससे बाउंड्री टूट गयी. भुरूंगिया एचवी सेक्शन जाने का रास्ता बाधित हो गया. बाद में लोगों ने पेड़ को कटवाकर रास्ता साफ कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है