डीसी रेल लाइन को बचाने के लिए सोनारडीह में हो रही स्टोविंग : डीआरएम

डीआरएम ने की अपील : पत्थर मार कर इंसुलेटर को नहीं करें डैमेज, इससे यात्रियों की जान को खतरा है

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 1:17 AM

संवाददाता, धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा लाइन पर सोनारडीह में रेलवे ट्रैक को धंसने से बचाने के लिए रेलवे लाइन के बगल में बालू और पानी के मिश्रण से स्टोविंग का काम चल रहा है, ताकि रेलवे लाइन प्रभावित न हो. फिलहाल बालू और पानी के अलावा डस्ट डाला जा रहा है. इसके लिए बोरहोल कर उसमें फिलिंग की जा रही है. जरूरत पड़ने पर दूसरी जगह भी फिलिंग करायी जायेगी. उक्त बातें धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कही. वह शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि डीसी लाइन का वैकल्पिक लाइन तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही डीसी लाइन को भी भविष्य में चालू रखना है.

बतायी रेल मंडल की उपलब्धियां :

वित्तीय वर्ष 2023-24 में धनबाद मंडल की उपलब्धियों और वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से मई तक धनबाद मंडल के प्रदर्शन की जानकारी देते हुए डीआरएम ने कहा : इस वित्तीय वर्ष भी अब तक धनबाद रेल मंडल माल ढुलाई में एक नंबर पर है. धनबाद रेल मंडल में यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है. 2023-24 में अप्रैल से मई तक में 44.33 लाख यात्रियों ने सफर किया था. इससे 76.85 करोड़ का राजस्व आया था. 2024-25 में अप्रैल से मई में 48.86 लाख यात्रियों ने सफर किया इससे 82.59 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ.

डैमरेज से रेलवे को मिले 60 करोड़ रुपये :

रेलवे ने वित्तीय वर्ष में डैमरेज से 60 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है. धनबाद रेल मंडल ने बीसीसीएल से 11.59 करोड़, सीसीएल से 39.8 करोड़, इसीएल से 6.16 और अन्य से 2.4 करोड़ का डैमरेज चार्ज वसूला गया है.

रेलवे के अधिकृत क्रॉसिंग से ही पार करें लोग :

डीआरएम ने कहा कि पैदल अथवा वाहन से रेलवे लाइन को वहीं पार करें, जहां अधिकृत रेलवे क्रॉसिंग हो. गलत तरीके से रेलवे फाटक पार कर अपनी तथा अन्य यात्रियों की जान को जोखिम में न डालें. रेलवे संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं. डीआरएम ने बताया कि बच्चे इंसुलेटर में पत्थर मार कर उसे डैमेज कर रहे है. ऐसी तीन घटनाएं हुई है. इससे ओवर हेड टूट कर गिरता है. इससे बड़ी घटना हो सकती है. लोग रेलवे ट्रैक से दूर रहे, यह लोगों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है. मौके पर एडीआरएम (इन्फ्रा), एडीआरएम (ओपी) सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Read Also : अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर व दो 407 जब्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version