जिले में नशे के कारोबार को रोकने की रणनीति बनी
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई एनकॉर्ड समिति की बैठक
धनबाद.
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को एनकॉर्ड समिति की बैठक हुई. इसमें जिले में नशे के कारोबार को रोकने की रणनीति बनायी गयी. बैठक में नशे के व्यापार में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने व पूरे जिले में योजनाबद्ध तरीके से जांच अभियान चलाकर अवैध नशीले पदार्थों पर रोक लगाने के निर्देश दिए. सभी सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी रखने को कहा. समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग को लगातार जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में सिटी पुलिस अधीक्षक अजित कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक आयुक्त उत्पाद, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी, जिला ड्रग्स इंस्पेक्टर, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सभी नोडल महिला पर्यवेक्षक और सिविल सर्जन कार्यालय से पदाधिकारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है