बस्ताकोला ऑफिसर्स क्लब में बीसीसीएल, जिला प्रशासन व सीआइएसएफ अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक बीसीसीएल की विभागीय व आउटसोर्सिंग खदानों से कोयला व केबल चोरी रोकने को लेकर रविवार को बस्ताकोला ऑफिसर्स क्लब में बीसीसीएल, जिला प्रशासन, सीआइएसएफ की संयुक्त बैठक हुई. इस दौरान कोयला व केबल चोरी रोकने को लेकर रणनीति बनायी गयी. जिला प्रशासन की ओर से बोर्रागढ़, झरिया, घनुडीह, जोड़ापोखर पुलिस सहित सीआइएसएफ व बस्ताकोला प्रबंधन ने कोयला व लोहा चोरी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया. बैठक का नेतृत्व झरिया सीओ रामसुमन प्रसाद कर रहे थे. इस दौरान सीआइएसएफ के अधिकारियों ने सवाल उठाया कि बीसीसीएल की कोलियरियों व आउटसोर्सिंग से केबल व कोयला चोरी हो रही है. आउटसोर्सिंग प्रबंधन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सीओ श्री प्रसाद ने कोयला, लोहा व डीजल चोरी पर अंकुश लगाने को कहा. जिला प्रशासन ने बस्ताकोला कोलियरी प्रबंधन से उनके क्षेत्र में हुए कोयला, डीजल व लोहा चोरी से संबंधित एफआइआर की विस्तृत जानकारी मांगी है. कोयला चोरी को लेकर पकड़े गये हाइवा की जानकारी मांगी है. मौके पर झरिया सीओ रामसुमन प्रसाद, झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन प्रसाद, बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी अजीत कुमार सहित अन्य थाना के प्रभारी सहित बीसीसीएल के अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है