15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा मुहैया कराने को लेकर बनी रणनीति

सामान्य, व्यय प्रेक्षक व पुलिस ने की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षकों ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. प्रेक्षकों ने ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने, सभी मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली, फर्नीचर सहित अन्य एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित करने, मतदाताओं के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार रखने, बूथ अवेयरनेस ग्रुप की गतिविधियां बढ़ाने, त्योहारों के दौरान बाहर गये मतदाताओं को मतदान करने के लिए वापस बुलाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं व्यय प्रेक्षकों ने एफएसटी व एसएसटी द्वारा जब्त की गयी राशि की मनी ट्रेल की पहचान करने और सतर्क रहकर जांच करने का निर्देश दिया.

16 चेक पोस्ट बना कर करायी जा रही जांच :

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन की तैयारी और अब तक की गयी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए जिले में 16 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. इसके अलावा 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम व 63 फ्लाइंग स्क्वायड टीम पूरे जिले में कार्यरत है. एक्सपेंडिचर सेंसिटिव धनबाद, झरिया व बाघमारा विधानसभा में एसएसटी व एफएसटी की 12-12 टीम तथा सिंदरी, निरसा व टुंडी में 9-9 टीम कार्यरत है. जबकि सभी विधानसभा में 4-4 अकाउंटिंग टीम व 2-2 असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर की नियुक्ति गयी है. उपायुक्त ने बताया कि 31 अक्तूबर तक जिले के विभिन्न चेक पोस्ट पर दो करोड़ सात लाख 21 हजार 384 रुपये नकद, 24 लाख 28 हजार 639 रुपए की अवैध शराब, 14 लाख 46 हजार 400 रुपए के मादक पदार्थ व गांजा, 13 लाख 47 हजार 500 का जावा तथा 17 लाख 18 हजार 310 रुपए की चांदी बरामद की गयी है. उन्होंने व्हीकल मैनेजमेंट, मतगणना दिवस की व्यवस्था, मतदान कर्मियों व मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण, स्वीप गतिविधियां, कम्यूनिकेशन प्लान, वल्नरेबिलीटी मैपिंग, पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम, सुविधा, सी-विजील, एनकोर, सक्षम ईसीआई, बीएलओ एप, ईआरओ नेट सहित चुनाव में उपयोग किये जाने वाले अन्य आइटी एप्लिकेशन की विस्तृत जानकारी दी. वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया. बैठक में सभी छह विधानसभा के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षकों के अलावा उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के अलावा सभी निर्वाची पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें