Dhanbad News: जल प्रणालियों पर मानवीय प्रभावों को कम करने की बतायी रणनीति

आइआइटी आइएसएम में ''मिशन लाइफ : पर्यावरण के लिए जीवनशैली'' पर व्याख्यान का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 5:42 AM
an image

धनबाद.

आइआइटी आइएसएम धनबाद के पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग (ईएसई) विभाग के इआइएसीपी कार्यक्रम केंद्र ने ””मिशन लाइफ : पर्यावरण के लिए जीवनशैली”” व्याख्यान शृंखला के तहत सोमवार को मुख्य व्याख्यान का आयोजन किया. व्याख्यान के “सतत विकास के लिए एकीकृत दृष्टिकोण : नवाचार, चुनौतियां और समाधान ” शीर्षक वाले सत्र में आइआइटी गुवाहाटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सुरेश ए कार्था ने “जल विज्ञान में सिस्टम अवधारणा ” पर व्यावहारिक व्याख्यान दिया. कार्यक्रम की शुरुआत आइआइटी आइएसएम के ईएसई विभाग के प्रमुख व इआइएसीपी कार्यक्रम केंद्र (आरपी) के समन्वयक प्रोफेसर आलोक सिन्हा ने की. उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया. प्रो कार्था की प्रस्तुति ने जल विज्ञान चक्र की खोज की, जिसमें वर्षा, अपवाह, भूजल और वाष्पीकरण जैसे इसके परस्पर जुड़े तत्वों पर ध्यान केंद्रित किया गया. प्रो कार्था ने संसाधन उपयोग को अनुकूलित करने और जल प्रणालियों पर मानवीय प्रभावों को कम करने की रणनीतियों को रेखांकित किया. वहीं उपस्थित लोगों को स्थायी जल प्रथाओं में योगदान करने के लिए प्रेरित किया. व्याख्यान में संकाय, कर्मचारियों, शोध विद्वानों और एम.टेक छात्रों सहित 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version