मुहर्रम में अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई : सीओ
झरिया थाना व अलकडीहा व भौंरा ओपी में शांति समिति की बैठक
फोटो- 11 झरिया- 7 (बैठक) झरिया थाना व अलकडीहा व भौंरा ओपी में शांति समिति की बैठक मुहर्रम को लेकर झरिया सहित कई थानों में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. झरिया थाना में प्रभारी शशि रंजन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. झरिया सीओ रामसुमन प्रसाद ने लोगों से सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुहर्रम में अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. निर्धारित रुट पर ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया. मौके पर बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी अजीत कुमार, जमाडा के कौशलेश कुमार, अग्निशमन विभाग के राम नाथ चौधरी, बिजली विभाग के सतीश कुमार के अलावा मौके पर निर्मल अग्रवाल, पिंकी साहू, अरुण साव, दिलीप आडवाणी, निसार अहमद, शैलेंद्र सिंह, मो नसीम अंसारी, अरिंदम बनर्जी, मुख्तार खान रिजवी, सोहराब अंसारी ,रंजित गुप्ता , पारस यादव, अरविंद यादव , मोहम्मद मिराज खान , राज माली, राहुल केशरी, राजीव पांडेय आदि थे. अलकडीहा ओपी में प्रभारी अरूनिश रौशन की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन वीरेंद्र निषाद ने किया. मौके पर कादरी, अनिल कुमार, सुरेश कुमार राय, आरके सिंह, बबन श्रीवास्तव, बालकेश्वर सिंह, चंडी चरण देव, सुभाष सिंह, पिंकी देवी, पार्वती चक्रवर्ती, शरीफ़ कुरैशी आदि थे. भौंरा ओपी परिसर में बैठक में प्रभारी रंजीत राम, अनि संतोष कुमार, सतीश चंद्र रजक, आशा हेंब्रम, मनोज कुमार, अशोक महतो, रविरंजन सिंह, मो कासिम, शेख अमजद अली, मुख्तार मियां, मो हनीफ, मो. शाबीर, मो मुमताज, शमशेर आलम, भोला रजक, डीके दुबे, हरिपद महतो, सुभाष महतो, पंकज पासवान, नसीम अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है