एनटी-एसटी परियोजना कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
जनता मजदूर संघ ने एनटीएसटी परियोजना में जोरदार प्रदर्शन किया.
जमसं ने प्रबंधन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
घनुडीह.
लोदना क्षेत्र के नॉर्थ तिसरा/साउथ तिसरा परियोजना विस्तारीकरण की मांग को लेकर जनता मजदूर संघ के नेतृत्व में गुरुवार को नॉर्थ तिसरा परियोजना कार्यालय पर प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा गया. क्षेत्रीय नेता अनिल सिंह व नॉर्थ तिसरा शाखा सचिव रितेश निषाद ने बताया कि प्रबंधन की मंशा सही नहीं है. अभी तक परियोजना विस्तारीकरण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करायी गयी, जबकि इसके पूर्व 41 दिनों तक धरना दिया गया था. उस समय बीसीसीएल के उच्च प्रबंधन से वार्ता हुई थी कि डिपार्टमेंटल परियोजना बंद नहीं होने दी जायेगी. अलग से जगह दी जायेगी.10 वर्षों तक किसी भी मजदूर को स्थानांतरित नहीं किया जायेगा. लेकिन प्रबंधन वादाखिलाफी कर रहा है. बाद में परियोजना पदाधिकारी एसके सिन्हा से वार्ता हुई.मामला हेड क्वार्टर से है जुड़ा : पीओ
परियोजना पदाधिकारी श्री सिन्हा ने कहा कि परियोजना विस्तार करने का मामला हेड क्वार्टर का है. हमारे स्तर का मामला जो होगा, उसका समाधान करेंगे. मौके पर संतोष मिश्रा, उमेश सिंह, अर्जुन विश्वकर्मा, केल्विन तिर्की, चौधरी चरण महतो, राजीव झा, भोला यादव, शिव कुमार, वीर बहादुर, प्रदीप दे, सतन वासफोर, उदय पासवान, किरण कुमार पासवान आदि थे.मजदूरों ने रोकी कोयला ट्रांसपोर्टिंग व रैक लोडिंग :
जोड़ापोखर. बीसीसीएल इजे एरिया अंतर्गत सुदामडीह 5 नंबर रेलवे साइडिंग के पिकिंग ब्रेकिंग के ठेका मजदूरों को काम से हटाये जाने के खिलाफ मजदूरों का गुस्सा भड़क गया है. गुरुवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग व रैक लोडिंग ठप करा दी. जाम के चार घंटे बाद इजे एरिया महाप्रबंधक की पहल पर प्रबंधक विक्रय एवं यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई, जिसमें काम से हटाये गये 30 ठेका मजदूरों को पूर्व की तरह काम पर रखने एवं वेतन भुगतान करने पर सहमति बनी. उसके बाद रेलवे रैक लोडिंग व ट्रांसपोर्टिंग शुरू हो गयी. वार्ता में प्रबंधक की ओर से प्रबंधक सेल्स हिमांशु टिटोरिया, बीसीकेयू नेता निताई महतो, पूर्व पार्षद सुमित सुपकार, प्रदीप रवानी, सुभाष सिंह, संजय सिंह, अनिल रवानी, राजकुमार रवानी, गौरी शंकर रवानी, नटवर भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है