DHANBAD NEWS : थ्री लेयर सुरक्षा में स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी के जरिये हो रही निगरानी, एंट्री प्वाइंट पर भी पारा मिलिट्री फोर्स तैनात

यहां भी सिर्फ प्रत्याशी या उनके एजेंट आ सकते हैं. इसके अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:27 AM
an image

धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद इवीएम को कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए थ्री स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. साथ ही पूरे परिसर में सीसीटीवी लगाया गया है. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. एंट्री प्वाइंट पर सीआरपीएफ के बल तैनात है. यहां से अंदर सिर्फ प्रत्याशी या उनके चुनाव अभिकर्ता ही जा सकते हैं. सभी के पास निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी पास होना चाहिए. साथ ही एंट्री प्वाइंट पर ही सीसीटीवी देखने के लिए मॉनिटर लगाया गया है. यहां भी सिर्फ प्रत्याशी या उनके एजेंट आ सकते हैं. इसके अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं है. एंट्री प्वाइंट के बाद जिला सशस्त्र पुलिस बल की दो टुकड़ी तैनात की गयी है. स्ट्रांग रूम के ठीक बाहर सीआरपीएफ तैनात है. सीआरपीएफ के ही जिम्मे पूरे स्ट्रांग रूम की मुख्य जिम्मेवारी है. सभी प्वाइंट्स पर सीसीटीवी लगा है जो मतगणना पूरी होने तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा.

आज सुबह आठ बजे सील हुआ स्ट्रांग रूम :

बुधवार को मतदान संपन्न होने के बाद सभी छह विधानसभा क्षेत्र के बूथों से इवीएम जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई. इवीएम गुरुवार सुबह 7.30 बजे तक जमा होता रहा. आठ बजे के करीब चुनाव प्रेक्षकों, प्रत्याशियों एवं आरओ की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील किया गया. इसके बाद पूरे स्ट्रांग रूम सहित बाजार समिति परिसर को सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version