छात्र अमन ने खोली आंखें, परिजनों में खुशी, इलाज में आड़े आ रही है पैसे की कमी

गोली के शिकार छात्र की स्थिति में आयी सुधार

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 12:49 AM

झरिया चौथाई कुल्ही स्थित तिवारी मंदिर के समीप तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करने पर सोमवार की रात छात्र को गोली मार देने के मामले में दुर्गापुर मिशन अस्पताल में इलाजरत छात्र अमन रवानी की हालत में आंशिक सुधार आया है. घायल छात्र अमन रवानी के चाचा अजय रवानी के अनुसार छात्र के सिर में लगी गोली को चिकित्सकों ने निकाल लिया है. अमन की आंख खोलने पर परिजनों में खुशी है. फिलहाल अमन को आइसीयू में रखा गया है. चाचा अजय रवानी का कहना है कि सांत्वना देने के लिए कई लोग आयेस पर आर्थिक मदद किसी ने भी नहीं की है. अभी तक सात लाख खर्च हो चुके हैं. शुक्रवार को फोन आया है कि अस्पताल में दो लाख रुपये और जमा करना है.अपने पैतृक गांव आरा में कुछ संपत्ति है. उसे बेचकर भतीजा का इलाज करायेंगे. इधर झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार का कहना है कि गोलीकांड मामले में सुमित मिश्रा, विवेक रवानी व अनुज पासवान को जेल भेजा गया है, अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version