Dhanbad News : पाथरडीह कोल वाशरी क्वार्टर में छात्र ने की आत्महत्या

Dhanbad News : पाथरडीह कोल वाशरी स्थित बीसीसीएल कॉलोनी के मुकेश श्रीवास्तव के इकलौते पुत्र मृणाल श्रीवास्तव उर्फ माही (18) ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 12:15 AM
an image

Dhanbad News : पाथरडीह थानांतर्गत पाथरडीह कोल वाशरी स्थित बीसीसीएल कॉलोनी के मुकेश श्रीवास्तव के इकलौते पुत्र मृणाल श्रीवास्तव उर्फ माही (18) ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. वह डीएवी सीएफआरआई डिगवाडीह से 12 वीं पास था. आनन फानन में परिजन उसे लेकर चासनाला सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोहलबनी घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पिता मुकेश ओडिशा में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं. वह दीपावली की छुट्टी में घर आये थे.

कुमारधुबी का युवक भौंरा में बेहोशी हालत में मिला

झरिया.

भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा टैक्सी स्टैंड के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक बेहोशी की हालत में गिरा मिला. तभी उस रास्ते से गुजर रहे भाजपा नेता उमेश यादव ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उठा कर उसे भौंरा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया और सूचना भौंरा ओपी पुलिस को दी. होश आने के बाद भी उक्त युवक बोल नहीं पा रहा था. उसने कागज पर एक मोबाइल नंबर लिखा. उसके बाद पुलिस ने उस नंबर पर फोन किया, तो फोन धनबाद सेंट्रल हॉस्पिटल हाड़ी पट्टी निवासी गोपी हाड़ी ने उठाया. मामले की जानकारी देने पर उसने बताया कि वह युवक उसका भगिना है. वह भौंरा में अपने रिश्तेदार के पास गया था. उसने युवक का नाम करण हाड़ी(21) पिता प्रदीप हाड़ी कुमारधुबी का रहने वाला बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version