भुवनेश्वर में मेडिकल की तैयारी कर रहा बलियापुर के छात्र ने फांसी लगायी
फांसी लगा कर विद्यार्थी ने दे दी जान
बलियापुर प्रखंड कारीटांड़ का अर्णव कृष्णा भुवनेश्वर में फांसी में लटका शव मिला. खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया. अर्णव कृष्णा मेडिकल की तैयारी के लिए भुवनेश्वर एलेन में तीन महीना से पढ़ाई कर रहा था. 29 अगस्त रात को लगभग 10:30 बजे फोन आया कि आपके लड़के ने फांसी लगा ली है. इस पर पिता शरत चंद्र महतो 30 अगस्त को भुवनेश्वर पहुंचा तो देखा पुत्र अपने कमरे में फांसी से लटका हुआ था, लेकिन उसका पांव जमीन में मुड़ा हुआ था. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया. शव लाकर दाह संस्कार कर दिया गया है. मृतक के पिता ने भुवनेश्वर पुलिस को घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.
करंट लगे भाई को बचाने गयी बहन की गयी जान
ईस्ट बसुरिया निछानी एक नंबर निवासी विशेश्वर उर्फ बौआ मल्लाह की पुत्री आरती देवी (35) की इन्वर्टर के करंट से मौत हो गयी. बताया जाता है कि सोमवार करीब 3 बजे बौआ मल्लाह का पुत्र अपने ही घर के इन्वर्टर में कनेक्शन जोड रहा था, इसी दौरान उसे करंट लगा. यह देख आरती अपने भाई को बचाने गयी, तो वह उसकी चपेट में आकर बेहोश हो गयी. आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले उसे जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरती देवी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतका काे एक पुत्र व एक पुत्री है. वह काफी दिनों से मायके में ही रह रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है