धनबाद से गया अप रेल लाइन के बीच पड़नेवाली भूली हॉल्ट स्टेशन से कुछ दूरी पर पोल संख्या 273/31के समीप शनिवार की सुबह अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से नाबालिग छात्र बिरजू कुमार (14) की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के लोग घटनास्थल के समीप जुटने लगे. मौके पर गोंदूडीह ओपी पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का शव दो हिस्सों में था. सिर पर भी जख्म थे. बिरजू खरीकाबाद 7 नंबर निवासी दैनिक मजदूरी करनेवाले सुनील कुमार भुइंया का इकलौता पुत्र है. सुनील ने पुलिस को बताया की बिरजू शुक्रवार से ही अपने घर से गायब था. जानकारी के अनुसार बिरजू ने शुक्रवार को अपनी मां से कुछ पैसे मांगे थे. मां ने पैसा नहीं दिया. इसके बाद वह घर से स्कूल बैग लेकर बाहर निकल गया था. बिरजू को खोजने में उसके परिजन जुटे रहे. लेकिन उसका कोई अता पता नही चला. मामले को लेकर गोंदुडीह ओपी प्रभारी राजन कुमार झा ने बताया की बिरजू निकट के सरकारी विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ता था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि छात्र ने आत्महत्या की है या दुर्घटना हुई है.
यह भी पढ़ें
परीक्षा देने जा रही युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर शनिवार की सुबह 5.45 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गयी. मृतका 27 साल की तबस्सुम है. पश्चिम बर्दमान के जमुरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर राणा बालोबानी के पास रहने वाली तबस्सुम के पति का नाम अजहर आरिफ है. पिता का नाम शशि खान है. आजाद नगर भूली के रहने वाले है. शशि खान ने पुलिस को बताया कि तबस्सुम को रांची परीक्षा दिलाने ले जा रहे थे. ट्रेन संख्या 13303 अप से जाने के लिए पहले चढ़ गये. तबस्सुम को चढ़ाने के लिए हाथ पकड़े, तो वह नीचे पटरी पर गिर गयी. ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. शव को लाइन से हटाकर प्लेटफार्म पर रखा. कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजन ले गये है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है