Dhanbad News: छात्र उठा सकते हैं बीआइटी आइडिया लैब का लाभ : निदेशक
बीआइटी सिंदरी में 1.10 करोड़ की लागत से आइडिया लैब की स्थापना होगी. इससे छात्रों को नावाचार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/dhanbad-landmark-1-1024x683.jpg)
धनबाद.
बीआइटी सिंदरी में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) के सहयोग से बनने वाली आइडिया लैब से राज्य के दूसरे शैक्षणिक संस्थानों खासकर पॉलिटेक्निक के छात्र भी लाभ उठा सकेंगे. इससे छात्रों को नावाचार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. यह जानकारी बीआइटी के निदेशक प्रोफेसर पंकज राय ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कही. बताया कि इस परियोजना के लिए 1.10 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. इसमें से आधी राशि एआइसीटीइ द्वारा दी जायेगी और शेष राशि वहन बीआइटी सिंदरी करेगा. इस लैब का उद्देश्य छात्रों को नवीन तकनीकों और आधुनिक संसाधनों से जोड़ना है, ताकि वे अपने विचारों को व्यावहारिक रूप दे सकें. लैब में थ्रीडी प्रिंटर, लेजर कटर, इलेक्ट्रॉनिक्स किट और अन्य अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. प्रो राय ने बताया कि आइडिया लैब का लाभ बीआइटी सिंदरी के साथ-साथ राज्य के दूसरे शिक्षण संस्थानों के छात्र भी लाभ उठा सकते हैं. राज्य के अन्य पॉलिटेक्निक और स्कूलों के छात्र भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने इसे अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया है. इसके तहत यहां प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को दो क्रेडिट स्कोर दिये जायेंगे.निगरानी व मूल्यांकन करेगा एआइसीटीइ
एआइसीटीइ अगले दो वर्षों तक आइडिया लैब की निगरानी व आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा. इसमें एक महत्वपूर्ण शर्त भी लागू है कि यदि संस्थान अपेक्षित लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल रहता है, तो उसे दी गई राशि वापस करनी होगी. आइडिया लैब्स के समग्र प्रदर्शन का आकलन विभिन्न मापदंडों के आधार पर किया जाएगा. इसमें छात्रों की भागीदारी, नवाचार की संख्या, प्रोटोटाइप का विकास और परियोजनाओं की सफलता दर जैसी श्रेणियां शामिल होंगी. हर लैब का स्कोर एआइसीटीइ द्वारा संचालित वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा.
इंजीनियरिंग शिक्षा की दिशा बदलेगी आइडिया लैब
प्रोफेसर पंकज राय ने बताया कि आइ़डिया लैब देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्थापित किये जा रहे हैं. इस वर्ष देश भर के 80 शिक्षण संस्थानों का चयन आइडिया लैब की स्थापना के लिए किया गया है. तकनीकी कौशल के अलावा, आइडिया लैब्स छात्रों में आलोचनात्मक सोच, सहयोग और संचार कौशल को भी विकसित करेंगी. छात्र टीम में काम करने और अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने का अभ्यास कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है