मेंहदी लगाकर स्कूल आने वाली छात्रों को दी हिदायत

प्राचार्या ने मेंहदी लगा कर आने से बच्चियों को रोका

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 1:06 AM

लोयला स्कूल तालडांगा में मेंहदी लगाकर स्कूल आने को प्राचार्य ने इसे गंभीरता से लिया और समझा-बुझा कर छात्राओं को कक्षा में प्रवेश की अनुमति दी. रक्षाबंधन के अगले दिन मंगलवार को जब छात्रा मेंहदी लगाकर स्कूल पहुंची लगभग 50 से अधिक छात्राओं को प्राचार्य ने कक्षा से बुलाया और उन्हें आगे से मेंहदी लगाकर स्कूल नहीं आने की हिदायत दी. घर आने पर बच्चियों ने अपने अभिभावकों से सारी बात बतायीं. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन को ऐसे मामले को थोड़ा नजरअंदाज करना चाहिए. इधर, प्राचार्य जॉनी पी देवसिया ने कहा कि मेंहदी लगाकर छात्राओं का स्कूल आना मना है. इसके बावजूद कुछ छात्रा मेंहदी लगाकर आ गयी थीं. इसे तूल देने की जरूरत ही नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version