प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में 1200 से अधिक विद्यार्थी हुए सम्मानित

सम्मान समारोह में अतिथियों ने कहा : कोई सफलता या असफलता स्थायी नहीं, हर हाल में खुश रहना सीखें

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 1:41 AM

ठान लिया तो जीत है, मान लिया तो हार है. यह वह शब्द थे, जो न्यू टाउन हॉल में आयोजित प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में सीबीएसइ, सीआइएससीइ और जैक बोर्ड के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को मन में गूंज रहे थे. बुधवार को आयोजित इस सम्मान समारोह में सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज छात्रों के हुंकार को सभी ने खूब सराहा. इन छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल के कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार, धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन, दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा, श्याम पांडेय, शिक्षाविद् डॉ रंजीत सिंह, संजय आनंद जैसे प्रशासनिक सेवा व प्रबुद्ध शिक्षाविद् मौजूद थे. इन सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर स्किल इंडिया श्री टेक्नोलॉजी द्वारा प्रेरणादायी डांस ड्रामा प्रस्तुत किया गया.

99 ग्रुप ने राजनंदनी की पढ़ाई का उठाया जिम्मा :

कार्यक्रम के दौरान एसएसएलएनटी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की 12वीं आर्ट्स की टॉपर छात्रा राजनंदनी की आगे की पढ़ाई की जिम्मेवारी 99 ग्रुप्स ने उठा ली है. कार्यक्रम में शामिल 99 ग्रुप्स ऑफ कंपनी के सीइओ श्याम पांडेय ने इसकी घोषणा की. राजनंदनी की पढ़ाई में उसके परिवार आर्थिक संकट आरे आ रही थी. उसके पिता का निधन हो जाने से उसका परिवार काफी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. यह जानकारी मिलते ही श्री पांडेय ने उसे उच्च शिक्षा हासिल करने में हर संभव मदद की घोषणा की.

हाथरस के मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि :

कार्यक्रम के शुभारंभ होने से पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक भगदड़ में 116 लोगों की मौत पर शोक जताया गया. मृतकों की आत्मा की शांति के लिए वहां मौजूद सभी लोगों ने एक मिनट का मौन धारण किया. मृतकों के परिजनों को इस घटना से उबरने के लिए सबल देने की कामना की गयी. उत्साहित थे बच्चे तो गौरवान्वित महसूस कर रहे थे अभिभावक : प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल बच्चे कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. लगातार तालियां बजा कर एक-दूसरे की हौसला अफजाई कर रहे थे. वहीं कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावक भी अपने बच्चों को सम्मानित होते देख कर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. सभी प्रभात खबर के इस कार्यक्रम की सराहना कर रहे थे.

कार्यक्रम में बेटियों की थी अच्छी उपस्थिति :

प्रतिभा सम्मान समारोह में बेटियों की अच्छी उपस्थिति थी. टाॅपर्स में भी लड़कियों की अच्छी खासी संख्या थी. उनका उत्साह देखते ही बन रहा था.

मौसम ने भी दिया साथ :

कार्यक्रम के दौरान मौसम सुहाना था. मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की संभावना जतायी थी. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया था. लेकिन, पूरे कार्यक्रम के दौरान मौसम साफ था. पूरे जिले के दूर-दराज क्षेत्र से लोग यहां पहुंचे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version