धनबाद.
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीइआरटी) ने सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और अल्पसंख्यक विद्यालयों के लिए एकीकृत वार्षिक अवकाश तालिका जारी की है. सहायक निदेशक बांके बिहारी सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों व और जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र लिखकर इस संबंध में निर्देश दिए हैं. पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों का संचालन अब इस तालिका के अनुसार होगा. नयी तालिका के तहत कुल 60 दिन का अवकाश निर्धारित किया गया है. हालांकि, यह तालिका आवासीय विद्यालयों पर लागू नहीं होगी. राष्ट्रीय पर्वों का आयोजन सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से किया जाएगा. लेकिन, इसके अलावा किसी अन्य अवसर पर आयोजित रैली या प्रभातफेरी में छात्रों को भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी. वहीं जिला और राज्य स्तर पर प्राप्त विभागीय आदेशों या शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार, यदि किसी विशिष्ट दिवस या समारोह का आयोजन आवश्यक हो, तो इसे विद्यालय के नियमित शिक्षण समय (अपराह्न तीन बजे) के बाद ही किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है