15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: प्रमोशन के नाम पर घूस लेते सब पोस्टमास्टर गिरफ्तार

धनबाद सीबीआइ की टीम ने बुधवार देर शाम कोयला नगर पोस्ट ऑफिस के सब पोस्टमास्टर प्रभात रंजन को घूस की राशि के साथ जगजीवन नगर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.

धनबाद.

धनबाद सीबीआइ की टीम ने बुधवार देर शाम कोयला नगर पोस्ट ऑफिस के सब पोस्टमास्टर प्रभात रंजन को घूस की राशि के साथ जगजीवन नगर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. प्रभात रंजन को गोविंदपुर केके पॉलिटेक्निक डाक घर में पदस्थापित ग्रामीण डाक सेवक से प्रमोशन के नाम पर 30 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया है. गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ की टीम उन्हें अपने साथ कार्यालय ले गयी, जहां उनसे पूछताछ की गयी. इस दौरान अधिकारियों को उनके पास से कुछ कागजात भी मिले. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सीबीआइ ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में कई खुलासा होने की संभावना है.

एमटीएस में होना था प्रमोशन

ग्रामीण डाक सेवक अमन कुमार का एमटीएस में प्रमोशन होना था. इसे लेकर वह लगातार हेड पोस्टऑफिस जाकर जानकारी ले रहे थे. इसी बीच जनवरी महीने में हेड पोस्टऑफिस के एक क्लर्क ने जल्द काम कराने के लिए प्रभात रंजन से संपर्क करने का सुझाव दिया. जब वह प्रभात रंजन से मिले, तो उन्होंने 70 हजार रुपये की मांग की. इस पर अमन कुमार ने सात जनवरी को सीबीआइ से इसकी शिकायत की थी.

सीमेंट की बोरी में मिले घूस के रुपये

जानकारी के अनुसार अमन ने प्रभात रंजन से बात की, तो प्रभात रंजन ने शाम में अमन को अपने पास बुलाया, लेकिन वह नहीं मिले. फिर देर शाम अमन ने उनको फोन किया, तो उन्होंने उसे घर पर बुलाया. अमन देर शाम 30 हजार रुपये लेकर जगजीवन नगर स्थित प्रभात रंजन के घर गया और 30 हजार रुपये बतौर रिश्वत दे दिये. इस बीच सीबीआइ की टीम वहां पहुंच गयी. टीम की भनक मिलते हीं प्रभात ने रुपये एक सिमेंट की बोरी में छुपा दिये, जहां से सीबीआइ की टीम ने तलाशी के क्रम में ढूढ निकाला. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

रैकेट में कई लोगों के शामिल होने की आशंका

प्रभात रंजन की गिरफ्तारी के बाद इस रैकेट में कई लोगों के शामिल रहने की बात सामने आ रही है. इस बात की संभावना जतायी जा रही है कि कई लोग पकड़ में आयेंगे. सनद रहे प्रभात रंजन एक यूनियन के प्रतिनिधि भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें