11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : भू-धंसान का दायरा बढ़ा, रेलवे ट्रैक को कराया गया खाली, Goff देख हैरत में पड़े अधिकारी

Jharkhand News : झारखंड के धनबाद जिले के निरसा स्थित आसनसोल रेल डिवीजन अंतर्गत थापरनगर रेलवे स्टेशन से एमपीएल जाने वाली रेलवे ट्रैक के नीचे हुई भू-धंसान का दायरा बढ़ जाने से एमपीएल की लूप लाइन के रेलवे ट्रैक को भी प्रबंधन ने सुरक्षा की दृष्टि से खाली करा दिया है.

Jharkhand News : झारखंड के धनबाद जिले के निरसा स्थित आसनसोल रेल डिवीजन अंतर्गत थापरनगर रेलवे स्टेशन से एमपीएल जाने वाली रेलवे ट्रैक के नीचे हुई भू-धंसान का दायरा बढ़ जाने से एमपीएल की लूप लाइन के रेलवे ट्रैक को भी प्रबंधन ने सुरक्षा की दृष्टि से खाली करा दिया है. सोमवार को मामले की जानकारी लेने स्पेशल ब्रांच व गोपनीय शाखा की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और एमपीएल के अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इधर, जांच के दौरान रेलवे ट्रैक के नीचे धंसी भूमि को देखकर अधिकारी भी हतप्रभ रहे.

स्पेशल ब्रांच व गोपनीय शाखा की टीम सोमवार को घटनास्थल पर पहुंची और एमपीएल के अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. रेलवे ट्रैक के नीचे धंसी भूमि को देखकर अधिकारी भी हतप्रभ रहे. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार एमपीएल के रेलवे ट्रैक के नीचे जो गोफ बना था. भरायी के क्रम में अंदर झुक कर देखने पर पता चलता है कि अंदर काफी बड़े पैमाने पर खनन हुआ है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. लूप लाइन के नीचे जमीन धंसी है.

Also Read: झारखंड के धनबाद में हर तीसरे दिन दुष्कर्म की वारदात, कैसे लगेगा ब्रेक, ये है रिनपास के मनोचिकित्सक की राय

इधर, रविवार को हुई बारिश एवं भू धंसान स्थल की भराई के दौरान मिट्टी का मलवा गिरने से सुरंग का मुंह बंद हो गया है. एमपीएल की ओर से भू-धसांन स्थल में बनी सुरंग की सफाई कर उसे फिर खोलने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि भराई का काम जल्द किया जा सके. आपको बता दें कि 23 अगस्त की अहले सुबह रेलवे ट्रैक के नीचे लगभग दी 20 फीट के दायरे में जमीन धंस गयी थी. रेलवे, एमपीएल व ईसीएल के अधिकारी घटना के बाद से ही भू-धसांन स्थल की भराई के काम में लगे हैं. एहतियात के तौर पर घटना के दिन से ही रेलवे ने हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कार्ड लाइन के डाउन लाइन पर ट्रेनों की गति कम कर दी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें