टीम वर्क से लोस चुनाव की तरह मतगणना भी सफलतापूर्वक होगी : उपायुक्त

इवीएम व पोस्टल बैलेट से वोटों की गिनती करने का दिया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:04 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद,

चार जून को कृषि बाजार समिति में लोकसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) तथा पोस्टल बैलेट से हुए मतदान की गिनती की जाएगी. लोकसभा चुनाव की तरह त्रुटि रहित मतगणना के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर रविवार को न्यू टाउन हॉल में पोस्टल बैलेट तथा श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय में इवीएम से मतगणना के लिए माइक्रो आब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर व काउंटिंग असिस्टेंट को प्रशिक्षण दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव टीम वर्क से संपन्न हुआ. उसी प्रकार मतगणना भी टीम वर्क से सफलतापूर्वक संपन्न होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती में सभी कर्मी वैलिड व इनवैलिड वोट की गिनती के तरीके का ठीक से प्रशिक्षण लेंगे. अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी पोस्टल बैलेट के एआरओ हैं. कोई समस्या आने पर उनसे संपर्क करें.

सुबह पांच बजे कृषि बाजार में रिपोर्ट करेंगे मतगणना कर्मी :

उपायुक्त ने कहा कि मतगणना के दिन चार जून को सभी कर्मी सुबह पांच बजे कृषि बाजार में रिपोर्टिंग करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा जारी फोटो युक्त आइडेंटिटी कार्ड अवश्य पहन कर आएंगे. बिना आइडेंटिटी कार्ड के सुरक्षा बल द्वारा उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी. यदि कोई अपने निजी वाहन से आते हैं तो वे अपने निजी वाहन को कलेक्ट्रेट में पार्क करेंगे. कलेक्ट्रेट से रिंग बस द्वारा उन्हें कृषि बाजार समिति पहुंचाया जाएगा. सुबह 7:30 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जाएगी. आठ बजे से इवीएम की गिनती शुरू होगी. मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों को उसी दिन सुबह टेबल अलॉट किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम उदय रजक, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version