राज्यस्तरीय ट्रैकिंग कम नेचर स्टडी में सफल प्रतिभागी सम्मानित
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
By Prabhat Khabar News Desk |
April 14, 2024 1:53 AM
धनबाद.
भारत स्काउट और गाइड की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को गोविंदपुर आमाघाटा स्थित मोंटफोर्ट एकेडमी में किया गया. इसमें नेतरहाट आवासीय विद्यालय में पिछले सप्ताह संपन्न हुई राज्यस्तरीय ट्रैकिंग कम नेचर स्टडी कार्यक्रम में सफल और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. सम्मान पानेवालों में अमन कुमार बेसरा, अमर हेंब्रम, अभिमन्यु कुमार सिंह, धनंजय विश्वकर्मा, जयदेव मंडल, सुमित टुडू, शुभम कुमार, जफर अब्बास, संजय कुमार, हर्ष टैगोर, पीहू कुमारी, खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी, मास्टर मोहित कुमार झा आदि शामिल थे. मौके पर रजनीश कुमार, नीरज कुमार प्रसाद, डॉ प्रशांत कुमार, राम मनोज कुमार, अजीत कुमार, राजीव रंजन, पूर्वी मेहता, सुप्रभात कुमारी, प्रशांत बनर्जी आदि मौजूद थे.
रंगारंग कार्यक्रम के बीच कार्मेल में मदर वेरोनिका अवार्ड नाइट का आयोजन :
कार्मेल स्कूल, धनबाद में शनिवार की शाम मदर वेरोनिका अवार्ड नाइट का आयोजन किया गया. इस दौरान केजी वन से लेकर 12वीं कक्षा तक उत्कृष्ट एकेडमिक प्रदर्शन करने वाली छात्रों के साथ कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति रखने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस अवार्ड नाइट का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो जेके पटनायक और कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मारिया कीर्ति ने दीप प्रज्जवलित कर किया. प्रो जेके पटनायक ने अपने संबोधन में सम्मानित होने वाली सभी छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी. इस मौके पर छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुत किया गया.